छ.ग. व्यापम द्वारा 788 स्टाफ नर्स के पदों में शीघ्र होगी भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ 2019 CG Staff Nurse Bharti

छ.ग. व्यापम द्वारा 788 स्टाफ नर्स के पदों में शीघ्र होगी भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ 2019 CG Staff Nurse Bharti 


CG Staff Nurse Recruitment 2019- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बहुत ही जल्दी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग  Health and Family Welfare Department Chhattisgarh के अंतर्गत 788 पदों में स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। उपर्युक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी युवतियां आवेदन कर सकती  है। उपरोक्त पदों में भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन बहुत जल्द प्रसारित होगी।  CG Staff Nurse Recruitment /Bharti 2019 ऑनलाइन प्रक्रिया से व्यापम के वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in  पर होगी।



संभागवार पद विवरण-
       बिलासपुर संभाग - 128
       रायपुर संभाग - 238
       सरगुजा संभाग- 210
       बस्तर संभाग-212
       कुल पद - 788 

 वेतनमान - उपरोक्त पदों हेतु 5200-20200+2400 निर्धारित है।

निर्धारित आयु सीमा- कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। नियमतः आयु में  छूट की भी प्राप्तता होगी।

शैक्षणिक योग्यता- बीएससी नर्सिंग,बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग,जीएनएम उत्तीर्ण हो।

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि,जैसे ही पूर्ण विज्ञापन/नोटिफिकेशन
जारी होगा हम इस पोस्ट में जानकारी अपडेट करेंगे।


आवेदन शुल्क- अनुसूचित जाति,जनजाति,निःशक्त- 200 रु.
                       पिछड़ा वर्ग,सामान्य वर्ग-400 रु.
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया- व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा लिखित परीक्षा लिया जायेगा जिसमें मेरिट के आधार पर वर्गवार चयन किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें- विज्ञापन जारी होने के बाद व्यापम के वेबसाइट- www.cgvyapam.choice.gov.in  पर ऑनलाइन के माध्यम से होगा।

नोट- लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

अन्य जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन।


कृषि विभाग मुंगेली में नौकरी। 

सहायक शिक्षक की नौकरी। 

उच्च वर्ग शिक्षक की नौकरी।

जवाहर नवोदय विद्यालय में नौकरी। 

अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी यहाँ पाएं। 


Post a Comment

0 Comments