NTPC Raipur /Raigarh Jobs,Recruitment Notification 2019 (एनटीपीसी )नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन रायपुर भर्ती

एनटीपीसी रायपुर /रायगढ़ में 79 पदों में भर्ती 2019 NTPC  Raigarh Recruitment 


 NTPC  Raigarh /Raipur Recruitment 2019 - नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास NTPC Raigarh Bharti/Notification में नौकरी पाने का मौका है क्योंकि NTPC  Raipur Bharti 2019 -विभाग में आईटीआई इलेक्ट्रिशियन,आईटीआई फिटर,आईटीआई इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक,असिस्टेंट ट्रेनी ,लैब असिस्टेंट,डिप्लोमा ट्रेनी सहित विभिन्न 79 पदों में आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते है। आवेदक एवं इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। NTPC Raipur Bharti ,Job Apply Online Detail 2019 



निम्न पदों में होगी भर्ती - 
       आईटीआई इलेक्ट्रिशियन
       आईटीआई फिटर
       आईटीआई इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक
       असिस्टेंट ट्रेनी
        लैब असिस्टेंट
        डिप्लोमा ट्रेनी
कुलपद- 79 (आरक्षणवार पद विवरण नीचे नोटिफिकेशन में देखें। )

निर्धारित आयु सीमा- आवेदन की अंतिम तिथि तक 37 वर्ष से अधिक न हो।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 1 अगस्त 2019 से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2019 तक।

प्रवेश पत्र डाउनलोड- सितम्बर 2019 अंतिम सप्ताह।

प्रथम चरण परीक्षा- अक्टूबर तीसरा सप्ताह।

द्वितीय चरण परीक्षा- दिसंबर दूसरा सप्ताह।


ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदक विभागीय वेबसाइट www.ntpccareers.net पर जाकर कर सकते है। अथवा नीचे दिए लिंक से आसानी से आप सीधे आवेदन कर सकते है।


ऑनलाइन आवेदन यहाँ  से करें। 

आवेदन शुल्क- निःशुल्क।

शैक्षणिक योग्यता- 10 वीं पास ,सम्बंधित श्रेणी में आईटीआई उत्तीर्ण।

परीक्षा केंद्र- रायगढ़ छत्तीसगढ़।

वेतनमान- 2 वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान 24500रु.प्रतिमाह  दिया जायेगा। तत्पश्चात नियमानुसार वेतनमान दिया जायेगा।

टीप- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन कर ले।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 

महिला एवं बाल विकास विभाग बम्पर भर्ती।

कार्यक्रम अधिकारी के पदों में भर्ती। 

12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु डाक विभाग में 10066 पदों में भर्ती। 


नायब तहसीलदार के पदों में बम्पर भर्ती। 


वन विभाग दुर्ग में नौकरी। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर,तकनीशियन सहित विभिन्न पदों में भर्ती। 

आवासीय विद्यालय में भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments