बिलासपुर प्लेसमेंट कैंप 24 को Bilaspur Placement Camp Bharti



 Bilaspur Placement Camp 2020- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बिलासपुर की ओर से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त प्लेसमेंट कैंप में 10 वीं,12 वीं,स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकता है। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना समस्त दस्तावेज के मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित कॉपी तथा फोटोग्राप्स के साथ निर्धारित समय में उपथित हो सकते है। 

प्लेसमेंट तिथि- 24 जनवरी 2020 

प्लेसमेंट स्थल-  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़। 

समय- प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक। 

टीप- अधिक जानकारी के लिए  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बिलासपुर से संपर्क कर सकते है। 
अन्य जॉब - 


केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसन्धान संस्थान केंद्र बिलासपुर सीधी भर्ती 2019 CIMFR Bilaspur Recruitment 


 CIMFR Bilaspur Recruitment Bharti 2019 - केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसन्धान संस्थान केंद्र बिलासपुर में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि cimfr bilaspur recruitment 2019 के अंतर्गत उक्त विभाग ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल I एवं II Project Assistant Level I एवं II के 50 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर आवेदन पत्र साक्षात्कार के माध्यम से आमंत्रित किया है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी युवाओं से अनुरोध है की वे नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से अध्ययन पश्चात् तथा और भी दिए विभिन्न अनेकों निर्देशों को अच्छे से पढ़कर आवेदन कर सकते है।




नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम इस वेबसाइट cgnaukri.com में प्रतिदिन नए नए वेकेंसी की जानकारी अपलोड करते है अतः आप लोग नियमित रूप से वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट नौकरी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यदि आप 10 वीं,12 वीं उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए Government Vacancy/सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य देखें और नौकरी के बेहतरीन अवसर पाएं। 


नायब तहसीलदार के 392 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी। 

10 वीं उत्तीर्ण डाक विभाग में जल्द करें आवेदन। 

खाद्य विभाग 330 पदों में बम्पर भर्ती। 

केंद्रीय खनन एवं अनुसन्धान भर्ती विवरण -
       पद का नाम-  1.प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल - I
       2. प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-  II
       कुलपद- 50 
आरक्षणवार पद विवरण नीचे नोटिफिकेशन में देखें। 

विभाग का नाम- केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसन्धान संस्थान केंद्र बिलासपुर

निर्धारित आयु सीमा- साक्षात्कार तिथि को आवेदक की निर्धारित आयु  प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल - I पद हेतु 21 वर्ष से 28 वर्ष तथा   प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-  II के लिए 21 से 30 वर्ष तक। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

निर्धारित वेतन - 15000 से 25000 रु. प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां -

       साक्षात्कार तिथि- 18 नवम्बर से 22 नवम्बर।

साक्षात्कार स्थल- बिलासपुर क्षेत्रीय केंद्र सीएसआईआर सिम्फ़र 27 खोली चौक बिलासपुर छत्तीसगढ़।

पदवार,विषयवार साक्षात्कार तिथि नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 


आवेदन ऐसे करें- निर्धारित आवेदन प्रारूप को भरकर समस्त दस्तावेज के साथ साक्षात्कार तिथि को निर्धारित समय से 10 :30 से एक घंटा पहले अवश्य उपस्थित हो जावें।

साक्षात्कार की तैयारी- अभ्यर्थी को साक्षात्कार में जाने से पहले सम्पूर्ण दस्तावेज की स्वप्रमाणित कॉपी तथा मूलप्रति एकत्र कर निर्धारित आवेदन के साथ फाइल तैयार कर रख लेना चाहिए। निर्धारित तिथि और समय में नीचे दिए तिथिवार विवरण के साथ उपस्थित होवें।

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए।

नोट- साक्षात्कार में जाने से पहले कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

टीप- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 

भिलाई स्टील प्लांट 296 पदों में बम्पर भर्ती विवरण देखें। 

भोरमदेव शक्कर कारखाना भर्ती विवरण देखें। 

10 वीं पास हेतु 3678 पदों में भर्ती विवरण देखें। 

Post a Comment

0 Comments