वनमंडल बलौदाबाजार एवं स्वास्थ्य विभाग कोरिया में निकली विभिन्न पदों में सीधी भर्ती 2019 Vanmandal Balaudabazar Bharti
Vanmandal Balaudabazar Recruitment ,Bharti 2019- वनमंडल बलौदा बाजार सहकारी संघ Balaudabazar Forest Coop Recruitment 2019 के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग ने विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। उपरोक्त विभाग में प्रबंधक के पद पर नौकरी करने के इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से अध्ययंन कर अवश्य आवेदन करें। साथ ही नीचे सवास्थ्य विभाग कोरिया सहित अन्य अनेकों सरकारी नौकरी का विवरण नीचे दिया है उसे अवश्य देखें और योग्यता अनुसार नौकरी हेतु आवेदन करें।
डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 13 नवम्बर 2019 से।
डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 नवम्बर 2019 तक।
डाक द्वारा आवेदन का पता- कार्यालय वन परिक्षेत्र अर्जुनी जिला बलौदाबाजार समय 5 बजे तक।
आवेदन ऐसे करें- आवेदक सादे कागज से आवेदन बनाकर सम्पूर्ण दस्तावेज के स्वप्रमाणित कॉपी के साथ निर्धारित पते पर भेज सकते है।
टीप- आवेदन भेजने से पहले विभागीय नोटिफिकेशन को ओपन कर जानकारी को विस्तार से पढ़ें।
वनमंडल बलौदाबाजार विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
स्वास्थ्य विभाग कोरिया भर्ती विवरण नीचे देखें। 2019 Health Department Koria Recruitment
इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े और विभिन्न सरकारी नौकरी की जानकारी पाएं -
Swasthy Vibhag Koria Bharti Notification 2019- नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास स्वास्थ्य विभाग कोरिया,बैकुंठपुर ने नौकरी का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही National Health Misssion Koria Chhattisgarh Recruitment 2019, CG Jobs 2019 विभाग ने क्लर्क,डाटा असिस्टेंट, एएनएम,मेडिकल आफिसर,ओटी टेक्नीशियन सहित अनेकों पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर डाक द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। उपरोक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए नोटिफिकेशन को अच्छे से अध्ययन कर पंजीकृत डाक द्वारा विभाग को आवेदन कर सकता है। उपरोक्त पदों में नौकरी करने के अतिरिक्त हम इस पोस्ट में अनेकों सरकारी नौकरी में हो रहे भर्ती की जानकारी भी प्रदान करेंगे। अतः आप उपरोक्त पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े। साथ ही नौकरी पाने के अवसर से ना चुके।
यदि आप 10 वीं,12 वीं, उत्तीर्ण है और योग्यतानुसार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य ओपन करें और नौकरी पाने के मौका से न चुके।
नायब तहसीलदार 392 पदों में बम्पर भर्ती।
10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी डाक विभाग के 5476 पदों में भर्ती की जानकारी देखें।
खाद्य विभाग 330 पदों में बम्पर भर्ती।
निम्न पदों में हो हो रही है भर्ती -
क्लर्क
डाटा असिस्टेंट
एएनएम
मेडिकल आफिसर
ओटी टेक्नीशियन
एवं विभिन्न अन्य पद
कुलपद - 87
आरक्षणवार पद विवरण नीचे नोटिफिकेशन में अवश्य देखें।
डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 26 अक्टूबर 2019 से।
डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 नवम्बर 2019 तक।
निर्धारित वेतन- 31500 रु. प्रतिमाह सभी पदों हेतु भिन्न भिन्न वेतनमान निर्धारित है कृपया नीचे नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों हेतु भिन्न भिन्न्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है कृपया नीचे नोटिफिकेशन में अवश्य देखें।
चयन प्रक्रिया- उपरोक्त पदों में भर्ती मेरिट एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के मेरिट निर्धारण कर किया जाएगा।
निर्धारित शुल्क - 25000 रु से कम तथा 25000 रु.या अधिक वेतन वाले पद अनुसार आवेदन शुल्क निर्धारित है कृपया नीचे नोटिफिकेशन में अवश्य देखें।
आवेदन ऐसे करें- निर्धारित आवेदन प्रारूप में भरकर समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजें। निर्धारित तिथि पश्चात् एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
टीप- डाक द्वारा आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य अध्ययन करें।
विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें।
लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु यहाँ देखें।
जिला पुलिस बल छत्तीसगढ़ 345 पदों में भर्ती विवरण देखें।
3000 पदों में पुलिस भर्ती विवरण देखें।
भिलाई स्टील प्लांन्ट बम्पर भर्ती 10 वीं उत्तीर्ण हेतु।
0 Comments