महिला एवं बाल विकास विभाग संस्थागत कर्मचारी के अनेकों पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2019 WCD -CG Government Vacancy


महिला एवं बाल विकास विभाग संस्थागत कर्मचारी के अनेकों पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2019 WCD -CG Government Vacancy Detail नीचे देखें। 

CG WCD Recruitment 2019- महिला एवं बाल विकास भर्ती Mahila Avm Baal Vikas Vibhag Bharti 2019- नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर छत्तीसगढ़ में नौकरी प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर है ,क्योंकि अभी हाल ही विभाग ने संस्थागत विभिन्न पद जैसे संरक्षण अधिकारी,लेखापाल,सामाजिक कार्यकर्ता,आउट रिच वर्कर,कार्यालय सहायक एवं कंप्यूटर आपरेटर के विभिन्न पदों में विज्ञापन जारी कर पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। CG Government Job 2019 इस वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराया जाता है। अतः नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपने मोबाइल से cgnaukri.com सर्च कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।



WCD Kanker Recruitment 2019 महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी करने के के इच्छुक व्यक्ति इस पोस्ट को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े साथ ही विभिन्न विभागों में भरे जा रहे सरकारी नौकरी की भी जानकारी पाएं और योग्यता अनुसार आवेदन भी अवश्य करें।

यदि आप 10 वीं,12 वीं उत्तीर्ण है सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए वेकेंसी की जानकारी को अवश्य ओपन करे और नौकरी के बेहतरीन अवसर से न चुकें। 


भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना भर्ती विवरण देखें। 

ग्रामीण डाक सेवक, पोस्ट मास्टर के हजारों पदों में भर्ती विवरण देखें। 

नायब तहसीलदार बम्पर भर्ती। 

खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ 330 पदों में भर्ती विवरण देखें। 

महिला एवं बाल विकास भर्ती विवरण  देखें- 
निम्न पदों में होगी भर्ती - 
        संरक्षण अधिकारी
        लेखापाल 
        सामाजिक कार्यकर्ता
        आउट रिच वर्कर
        कार्यालय सहायक 
         कंप्यूटर आपरेटर 
आरक्षणवार पद विवरण नीचे देखें। 

आवेदन का पता - कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग जिला उत्तर बस्तर ,कांकेर छत्तीसगढ़।

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 15 नवम्बर 2019 से।

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 दिसंबर 2019 तक।

निर्धारित आयु सीमा- 01 जनवरी 2019 की स्थिति में 21 से 40 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।


 निर्धारित वेतनमान- उपरोक्त पदों में चयन होने पर 21000 रु.प्रतिमाह निर्धारित है। पद अनुसार अलग अलग वेतनमान निर्धारित है कृपया विस्तृत जानकारी नीचे नोटिफिकेशन में अवश्य देखें।

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं,10 वीं,12 वीं,डिप्लोमा,स्नातक आदि पद अनुसार निर्धारित है।

आवेदन ऐसे करें- महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन से आवेदन प्रारूप डाउनलोड कर उसे सही सही भरे और समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी के साथ ऊपर दिए निर्धारित पते पर अंतिम तिथि 12 दिसंबर तक अवश्य भेजें।

टीप- डाक द्वारा आवेदन भेजने से पहले कृपया नीचे दिया विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा,समूह चर्चा स्किल टेस्ट आदि के माध्यम से होगा।

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें।

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 

पुलिस विभाग भर्ती अनेकों पदों में होगी भर्ती देखें विवरण। 

3678 पदों में भर्ती 10 वीं पास करें आवेदन। 

Post a Comment

0 Comments