CG TEAMS के माध्यम से ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन कैसे करें CG TEAMS ke madhyam se online chhatravritti kaise entry karen



CG TEAMS के माध्यम से ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन कैसे करें CG TEAMS ke madhyam se online chhatravritti avedan kaise entry karen step by step जानकारी यहाँ देखें। 

CG TEAMS Online Scholarship 2019-20- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष शाला से सम्बंधित विभिन्न कार्य ऑनलाइन एवं मोबाइल एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। इस वर्ष आप लोग teams- t एप्प के माध्यम से राज्य स्तरीय आकलन (SLA),पीरियोडिक असेस्मेंट,समेटिव आकलन सहित विभिन्न कार्य ऑनलाइन सफलता पूर्वक किया है। इसी कड़ी में आप सभी प्रधान पाठक एवं शिक्षक कक्षा 1 से 8 तक के छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले समस्त छात्रों का CG TEAMS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन एंट्री करना है।



इस पोस्ट में हम आप लोगों को कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का छात्रवृत्ति हेतु आवेदन ऑनलाइन एंट्री की जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहाँ बताएँगे जिसे फॉलो कर आप अपने मोबाइल में आसानी से आवेदन सबमिट कर सकते है।

392 पदों में नायब तहसीलदार भर्ती विवरण यहाँ देखें। 


छात्रवृत्ति की जानकारी ऑनलाइन एंट्री करने के पहले की तैयारी- प्रधान पाठक एवं शिक्षक छात्रवृत्ति की ऑनलाइन एंट्री करने से पहले पात्रताधारी छात्रों की सम्पूर्ण जानकारी एकजाई कर ले। उसके लिए आप चाहें तो विभाग द्वारा जारी विद्यार्थी पंजीयन प्रारूप / फार्मेट को भरकर जानकारी सुरक्षित कर ले। यही फार्म आपको ऑनलाइन एंट्री करते समय काम आएगा। तथा यह भी सुनिश्चित कर ले की किस शिक्षक को छात्रवृत्ति ऑनलाइन एंट्री प्रभारी बनाया जायेगा। क्योंकि प्रभारी शिक्षक का एम्लॉइकोड ही स्कालरशिप आईडी होगा।

CG TEAMS ऑनलाइन एंट्री स्टेप बाय स्टेप जानकारी यहाँ देखें - 

स्टेप 01- शिक्षक सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल /स्मार्ट फोन के माध्यम से क्रोम ब्राउसर के गूगल सर्च Google Search में जाएँ उसके बाद shiksha.cg.nic.in सर्च करें। सर्च करने पर आपको नीचे दिए इमेज/स्क्रीन शॉट जैसे होम पेज ओपन होगा। जिसमे से आप तीर के निशान जैसे वाले वाले बिंदु को ओपन कर आगे के स्टेप में बढ़ सकते है।



स्टेप 02 - उपरोक्त तीर के निशान वाले बिंदु को ओपन करने पर आपके मोबाइल/लैपटॉप पर नया होम पेज ओपन होगा जिसमे से आपको लेप्ट साइड के departmental link के नीचे school login को ओपन करना होगा। स्कूल लॉगिन को  ओपन करते ही आपके सामने एक नया होम पेज ओपन होगा। जिसे आप नीचे इमेज में देख सकते है। उपरोक्त पेज के ओपन होने पर आपको स्कूल यूजर आईडी,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन पर क्लिक करना होगा।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 199 पदों में भर्ती जानकारी यहाँ देखें। 

यदि आप अपने स्कूल का यूजर आईडी और पासवर्ड CG TEAMS में नहीं बनाया है तो सबसे पहले आपको अपने शाला का यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।  CG TEAMS में शाला का पंजीयन करने के लिए नीचे दिए इमेज के अनुसार आपको पहले स्कूल रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिर ऊपर दिए निर्देशानुसार आगे बढ़ना होगा।



स्टेप 03- उपरोक्त दिए जानकारी के अनुसार आईडी,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करने के पश्चात् आपके मोबाइल /लैपटॉप पर एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आप शाला से सम्बंधित विभिन्न जानकारी जैसे कक्षा वार दर्ज संख्या।शिक्षकों की संख्या,नए विद्यार्थियों की संख्या आदि देख सकते है। इस पेज के बाए साइड आपको होम,घर के निशान को क्लिक कर ओपन करना होगा। ओपन करने पर आपको विभिन्न ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे से आपको शिक्षक मार्क इनचार्ज को ओपन करना होगा। जिसके बाद आपको ठीक उसके नीचे मार्क करें ऑप्शन को ओपन करना होगा।

मतस्य निरीक्षक के पदों में भर्ती विवरण यहाँ देखें। 


मार्क करें ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने विभिन्न विभाग नजर आएंगे। आपको शिक्षकों को इन विभागों का इंचार्ज बनाना होगा। आपको विभाग के सामने के चौकोर बॉक्स को टच करना होगा। उसके बाद सेलेक्ट बॉक्स को क्लिक करने पर शिक्षकों की सूचि दिखाई देगी जिसमे से किसी एक शिक्षक को छात्रवृत्ति प्रभारी/इंचार्ज बनाना होगा। प्रभारी इंचार्ज को सेलेक्ट करने के बाद जानकारी को सुरक्षित / Save करना होगा।



परोक्त जानकारी के पश्चात् आगे की जानकारी को केवल छात्रवृत्ति प्रभारी शिक्षक ही भर सकता है क्योंकि आगे की जानकारी प्रभारी शिक्षक के एम्प्लोयी आईडी से ही भरा जा सकता है। 

छत्तीसगढ़ वन विभाग बम्पर भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

स्टेप 04- उपरोक्त प्रक्रिया को सफलता पूर्वक दर्ज करने के बाद शिक्षक को वापस होम पेज पर आना होगा। होम पेज पर आपको डिपार्टमेंट लिंक/Department Links के नीचे विभिन्न ऑप्शन नजर आएंगे उनमे से आपको टीचर रजिस्ट्रेशन /Registration पर जाना होगा। उसके बाद प्रभारी शिक्षक अपना कर्मचारी कोड भरकर आगे की जानकारी को क्रम से भरकर अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करेगा। ओटीपी दर्ज कर दिए गए कैप्चा कोड डाले फिर अपना पासवर्ड बनाये जिसमे स्माल लेटर,केपिटल लेटर,न्यूमेरिक और स्पेसियल कॅरेक्टर (@,#) सहित 8 अंको का बनाना होगा। अंत में आपको पंजीयन करना होगा।



स्टेप 05- अब आपको पूर्णतः बैक हो जाना है। उसके बाद आपको अपने मोबाइल के गूगल सर्च में जाकर cgscholarship सर्च करना है। सर्च करते ही आपके सामने नीचे दिए स्क्रीन शॉट अनुसार छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल ओपन हो जायेगा। इसको ओपन करने पर आपको एक नया होम पेज दिखाई देगा। होम पेज के ऊपर दाये साइड में लॉगिन /  Login दिखाई देगा जिसे ओपन करना होगा।



स्टेप 06- लॉगिन करने के बाद प्रभारी शिक्षक लॉगिन आईडी,पासवर्ड कैप्चा आदि भरकर फिर से लॉगिन करेगा। लॉगिन करते ही छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज खुल जायेगा। होम पेज के हैडर पर आपको पंजीयन 2019-20 को ओपन करना होगा। ओपन करते ही आपको दो विकल्प दिखाई देगा।

टीम्स तथा विद्यार्थियों की मिलान की स्थिति। 

टीम्स के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु चयन करें। 

टीम्स में दर्ज बच्चों की संख्या को मिलान करने के बाद, टीम्स के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु चयन करें को ओपन कर सभी बच्चों के छात्रवृत्ति सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को सही सही बारी -बारी से भरकर सुरक्षित करते जाना है। 

टीप- ऑनलाइन छात्रवृत्ति की जानकारी भरते समय सभी बच्चों की जानकारी नीचे दिए फार्मेट में भरकर अवश्य रख लें। 




हमें उम्मीद है आप इस जानकारी को अच्छे से पढ़कर ऑनलाइन छात्रवृत्ति वाला कार्य को अच्छे से कर लेंगे। इस जानकारी को अपने सभी शिक्षक दोस्तों को अवश्य शेयर करें ताकि आसानी से वे भी अपना कार्य कर सकें

नोट- अधिक जानकारी के लिए अपने विभागीय अधिकारी,संकुल शैक्षिक समन्वयक से अवश्य संपर्क करें। 

अन्य विभागीय जानकारी यहाँ देखें - 

SLA राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी यहाँ देखें। 

TEAMS - T ऑनलाइन एंट्री की जानकारी यहाँ देखें। 

NPS - NSDL खाता से पैसा निकालने की जानकारी यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments