केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2020 Apply Online For Central Teacher Eligibility Test



केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2020 Apply Online For Central Teacher Eligibility Test  

CTET July 2020 Apply Online Detail Notification - शिक्षा विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2020 पास करने का मौका आ गया है। क्योंकि अभी Central Board Of Secondari Education (cbse )  Central Teacher Eligibility Test 2020 परीक्षा हेतु विभागीय विज्ञापन जारी हो चूका है।



 उक्त शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए सम्पूर्ण विवरण को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। शिक्षा विभाग में नौकरी करने के लिए राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। अतः शिक्षा विभाग में नौकरी में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया उक्त पात्रता परीक्षा में अवश्य सम्मलित होवें। \

यदि आप 10 वीं,12 वीं, उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य देखें - 


वन विभाग सरकारी नौकरी भर्ती विवरण देखें। 

पुलिस विभाग भर्ती विवरण देखें। 

बिलासपुर प्लेसमेंट कैंप भर्ती विवरण देखें। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 सम्पूर्ण विवरण CTET 2020 Full Information Detail Notification यहाँ देखें - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 24 जनवरी 2020 से।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 फरवरी 2020 तक।

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 27 फरवरी 2020 तक।

परीक्षा तिथि- 05 जुलाई 2020 रविवार

निर्धारित आवेदन शुल्क - केंद्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा-
       सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग- 1000 रु. एक पेपर , 1200 रु.दोनों पेपर।
      .अनु.जाति,जनजाति,दिब्यांग- 500 रु.एक पेपर , 600 रु.दोनों पेपर।
उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 


परीक्षा समय सारिणी - 
       प्रथम पेपर Paper-I (कक्षा 1 से 5 तक )
       दिनांक-05/07/2020
       समय - प्रातः 9:30 से 12 तक।
       प्रश्न - 150 अंक- 150

       सेकंड पेपर Paper - II  (कक्षा 6 से 8 तक )
       दिनांक -05/07/2020
       समय- 02:00 से 4:30 तक।
       प्रश्न - 150 अंक- 150

परीक्षा केंद्र - सभी राज्यों के प्रमुख शहरों में। सूचि एवं कोड नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में अवश्य देखें।

प्रवेश पत्र अपलोड- परीक्षा के एक सप्ताह पहले विभागीय वेबसाइट पर जारी होगा।

ऑनलाइन आवेदन - आवेदक निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

टीप- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य देखें।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु www.cgnaukri.com सर्च करें अथवा नीचे देखें - 

क्लर्क के 8000 पदों में भर्ती विवरण देखें। 

पंचायत चुनाव 2020 मतदाता सूचि में अपना नाम देखें। 

Post a Comment

0 Comments