शिक्षाकर्मियों के वेतन भुगतान हेतु इन्क्यान्बे करोड़ नब्बे लाख रूपये आबंटन जारी,अब प्रत्येक माह मिलेगी सैलरी Shikshakarmi Vetan Aabantan 2020-21
रायपुर- लम्बे समय से वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षाकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने वर्ष 2020 -21 के लिए वेतन भुगतान हेतु आबंटन जारी कर दिया है। अब शिक्षाकर्मियों को भी प्रत्येक माह नियमित वेतन भुगतान होगा। उक्त आबंटन सभी जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को आबंटन जारी किया गया है। उक्त राशि के आहरण करने के सम्बन्ध में विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी हुए है जिसके अनुसार शिक्षाकर्मियों को भुगतान किया जायेगा। आबंटन आदेश नीचे डाउनलोड करें देखें-
मुख्य मंत्री राहत कोष में राशि जमा हेतु एक दिन के वेतन कटौती हेतु आदेश जारी Chief Minister Relief Fund Chhattisgarh
Chief Minister Relief Fund Chhattisgarh - यदि आप कोरोना वाइरस के संक्रमण के रोकथाम एवं जरूरतमंद लोगो की सहायता करना चाहते है तो अपने स्वेच्छा से एक दिन या इससे अधिक दिनों की राशि को अपने डीडीओ के माध्यम से सीधे मुख्य मंत्री सहायता कोष Chief Minister Relief Fund Chhattisgarh में जमा करवा सकते है। इस हेतु विभाग द्वारा आज विस्तृत जानकारी,दिशा निर्देश जारी किया गया है। सहायता राशि सीधे डीडीओ के माध्यम से ही कटौती की जा सके इस हेतु वेतन पोर्टल में आवश्यक सुधार किया जा चूका है। पूर्व में वेतन पोर्टल में सुविधा न होने के वजह से सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी को स्वेच्छा से मुख्य मंत्री राहत कोष में राशि जमा करने अपील की गयी थी परन्तु लॉक डाउन की वजह से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे थे। जिससे कुछ परेशानी आ रही थी. अतः अब सीधे डीडीओ के द्वारा आपके स्वेच्छा से एक दिन या अधिक दिन की राशि सीधे काट कर जमा कर दिया जायेगा। आदेश नीचे डाउनलोड करें -
आदेश -
विस्तृत आदेश यहाँ डाउनलोड करें।
अन्य जानकारी-
स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी कक्षा 1 से 8 तथा 9 वीं,11 वीं की नहीं होगी वार्षिक परीक्षा सीधे जायेंगे अगले कक्षा में CG Class 1st to 8th And 9th ,11th General Promotion
छत्तीसगढ़ प्रदेश- कोरोना वायरस के फैलाव को ध्यान में रखते हुवे वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन सभी स्कूलों को अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है। राज्य में 10 वीं,12 वीं परीक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के बच्चों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा कर दी है इस हेतु विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को किसी भी कक्षा में रोका या फ़ैल नहीं जा सकता वही 9 वीं एवं 11 वी बच्चों का अब सीधे अगले कक्षा में प्रवेश हेतु अर्थात जनरल प्रोमोशन हेतु आदेश जारी हो चुके है।
आदेश डाउनलोड करें-
आदेश-
ब्रेकिंग कोरोना वाइरस का कहर स्कूलों में अनिश्चितकालीन ताला बंदी आदेश जारी Schoolon Me Aagami Aadesh Tak Chhutti Aadesh Jari
छत्तीसगढ़ स्कूलों में छुट्टी Schoolon Me Aagami Aadesh Tak Chhutti Aadesh Jari - राज्य में कोरोना वाइरस के खतरों को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था जिसे अब आगामी आदेश तक बढ़ा दिया गया है। तथा कोरोना वाइरस के वजह से विभिन्न परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।
आदेश यहाँ डाउनलोड करें,देखें ।
आदेश -
10 वीं,12 वीं बोर्ड परीक्षा यथावत रहेंगे- वर्तमान में चल रहे 10 वीं,12 वीं बोर्ड परीक्षा यथावत संचालित होते रहेंगे।शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी यथावत रहेगी। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
आदेश यहाँ डाउनलोड करें।
आदेश-
शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों के लिए 18 पॉइंट में गाइडलाइन जारी, बीइओ के अनुमति के बाद ही मिलेगी छुट्टी
रायपुर CG Teachers 18 Point Guideline -जिले में शिक्षा गुणवत्ता में कसावट लाने हेतु कार्यालय राजीव गाँधी शिक्षा मिशन (सर्व शिक्षा अभियान )रायपुर द्वारा जिले के अंतर्गत संचालित सभी स्कूलों के प्रधान पाठको,शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित समस्त अधिकारीयों हेतु 18 पॉइंट में गाइडलाइन जारी किये है। जिसमे बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा,बच्चे एवं शिक्षकों की उपस्थिति,शिक्षकों के अवकाश ,साफ सफाई सहित विभिन्न बिंदु पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी हुआ है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा -
विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश नीचे डाउनलोड करें-
आदेश -
प्रधान पाठक प्राथ.शाला, प्रधान पाठक पूर्व मा.शा.एवं शिक्षक के पदों में होगी पदोन्नति जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश Teachers LB Sanvarg Promotion Detail जानिए सम्पूर्ण विवरण यहाँ।
Teachers LB Sanvarg Promotion List 2020- एक ही पदों में लम्बे समय से कार्यरत शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को 01/04/2019 की स्थिति में वरिष्ठता सूचि संधारित करने का आदेश दिया है। पूर्व में संधारित सूचि में त्रुटि होने के कारण उन्हें सुधारने का आदेश दिया गया था लेकिन अभी तक उक्त सूचि में किसी भी प्रकार की सुधार कार्य न होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए जल्द सुधार कर सूचि प्रस्तुत करने कहा गया है।
निम्न पदों में होगी पदोन्नति-
1.संभाग स्तरीय पदोन्नति- संभाग स्तरीय पदोन्नति में संभाग स्तर पर प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं शिक्षक के पदों में पदोन्नति होगी।
2. जिला स्तरीय पदोन्नति- जिला स्तरीय पदोन्नति में पात्र सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर होगी पदोन्नति।
संभाग एवं जिला स्तर पर पदोन्नति हेतु संभाग एवं जिला स्तर पर शिक्षक (एलबी) एवं सहायक शिक्षक (एलबी ) की वरिष्ठता सूचि 01 अप्रैल 2019 की स्थिति में तैयार करने आदेशित किया है ,ताकि जल्द ही पदोन्नति की कार्यवाही की जा सके।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश यहाँ नीचे डाउनलोड करें/देखें-
आदेश -
NPS-NSDL Account se Paisa Kaise Nikale एन.पी.एस.-एनएसडीएल अकाउंट से मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने के नियम शर्तें,कौन सा फॉर्म भरना होगा,कौन-कौन से दस्तावेज की होगी आवश्यकता सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें।
NPS Withdrawal Ruls In Hindi - National Pension Scheme India - नेशनल पेंशन स्कीम NPS-NSDL से शासकीय कर्मचारी या अंश धारक चाहे तो रिटायरमेंट से पहले कुछ नियम शर्तों के साथ अपना अकाउंट से पैसा निकाल सकता है। पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए PFRDA ने राष्ट्रिय पेंशन प्रणाली (एनपीएस )को आसान बनाने के लिए अंशधारकों आंशिक निकासी Portial Withdrawal की छूट दी है। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण PFRDA ने परिपत्र जारी कर कहा की जिन NPS अंश धारकों ने 3 वर्ष तक योगदान दिया है, वे कुछ निर्धारित खर्चों के लिए कुल कोष से 25 प्रतिशत तक की राशि निकाल सकते है। NPS अंशधारक अपने सेवा काल में कितने बार राशि आहरण कर सकता है उसकी जानकारी हेतु इसे देखें-
Purpose of withdrawal निम्न कारणों से आप NPS Account से राशि निकाल सकते है - NPS-NSDL अंश धारक नीचे दिए कारणों के वजह से ही राशि निकाली जा सकती है -
1.NPS नेशनल पेंशन स्कीम के तहत अंशधारक कम से कम 3 वर्ष तक अंशदान जमा कर चूका हो।
2.बच्चों की उच्च शिक्षा एवं शादी हेतु।
3.दुघटना/गंभीर एक्सीडेंट होने पर
4.कैंसर होने पर
5.गुर्दा ख़राब होने पर
6.लकवा होने पर
7.ह्रदय सम्बन्धी सर्जरी,रोग के लिए
8.कोमा
9.अंधत्व/अँधा होने पर
10.स्ट्रोक
एवं अन्य गंभीर बीमारी होने पर
Portial Withdrawal Process Pension System एनपीएस खाता से राशि निकालने की प्रक्रिया - NPS-NSDL अकाउंट से राशि निकालने के लिए नीचे दिए फार्म को भरना होगा और निम्न दस्तावेज दस्तावेज की आवश्यकता होगी सम्पूर्ण जानकारी नीचे देखें-
निम्न फार्म भरना होगा- NPS खाता से राशि,जमा अंशदान निकालने के लिए FORM -302 भरना होगा। इस फार्म को 60 वर्ष से कम आयु वाले अंशधारक/कर्मचारी भर सकते है। इस फॉर्म में निजी जानकारी ,एनपीएस खाते की संख्या,निकासी का ब्यौरा,एन्युटी का विकल्प और बैंक विवरण भरना होगा। अंशदाता के मृत्यु के मामले में नॉमिनेशन के लिए फार्म में एनेक्शचर जुड़ा होता है।
निम्न दस्तावेज की होगी आवश्यकता- NPS से राशि निकालने के फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज को संलग्न करना होगा -
1.पैन कार्ड की प्रति
2.कैंसल्ड चेक
3.NPS से मिली रकम की प्राप्ति को स्वीकार करने वाली रसीद।
4.पहचान एवं पते का सबूत।
NPS Portial Withdrawal Online Process ऑनलाइन राशि आहरण की सुविधा- ऑनलाइन आहरण हेतु निकासी के लिए सब्सक्राइबर अनुरोध कर सकते है। इस अनुरोध को पीओपी सेवा प्रदाता सत्यापित करते है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अपने आवेदन की प्रोसेस भी चेक कर सकते है। प्रोसेस पूरा होने पर अंशदाता के खाते में एकमुश्त रकम डाल दी जाती है।
कितनी राशि आहरण / Withdrawal कर सकते है - सब्सक्राइबर अपने जमा अंशदान का 25 प्रतिशत तक राशि निकाल सकते है। उक्त राशि की निकासी हेतु NPS-NSDL अकाउंट की अवधि कम से कम 3 वर्ष से अधिक होना चाहिए। NPS खाता धारक सम्पूर्ण सेवा काल में तीन बार तक आंशिक राशि आहरण कर सकता है।
नोट- PFRDA पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा NPS खाता धारकों के लिए आंशिक राशि निकालने के सम्बन्ध में जारी सर्कुलर को यहाँ से सीधे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है।
NPS -NSDL,आंशिक राशि आहरण हेतु PFRDA द्वारा जारी सर्कुलर यहाँ से डाउनलोड करें।
टीप- 1.NPS-NSDL से सम्बंधित अन्य जानकारी इस वेबसाइट cgnaukri.com पर जल्द अपलोड की जाएगी।
2. अपनी योग्यता अनुसार सरकारी,प्राइवेट नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com नियमित रूप से अपने क्रोम ब्राउसर में सर्च करें।
लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु यहाँ देखें-
नायब तहसीलदार के 392 पदों में भर्ती विवरण यहाँ देखें।
पुलिस विभाग 3000 पदों में शीघ्र भर्ती होगी।
10 वीं पास अभ्यर्थी डाक विभाग में नौकरी हेतु विवरण देखें।
TEAMS - T एवं SLA स्कूल शिक्षा ऑनलाइन परीक्षा सम्पूर्ण विवरण देखें।
रायपुर- लम्बे समय से वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षाकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने वर्ष 2020 -21 के लिए वेतन भुगतान हेतु आबंटन जारी कर दिया है। अब शिक्षाकर्मियों को भी प्रत्येक माह नियमित वेतन भुगतान होगा। उक्त आबंटन सभी जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को आबंटन जारी किया गया है। उक्त राशि के आहरण करने के सम्बन्ध में विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी हुए है जिसके अनुसार शिक्षाकर्मियों को भुगतान किया जायेगा। आबंटन आदेश नीचे डाउनलोड करें देखें-
आदेश -
मुख्य मंत्री राहत कोष में राशि जमा हेतु एक दिन के वेतन कटौती हेतु आदेश जारी Chief Minister Relief Fund Chhattisgarh
Chief Minister Relief Fund Chhattisgarh - यदि आप कोरोना वाइरस के संक्रमण के रोकथाम एवं जरूरतमंद लोगो की सहायता करना चाहते है तो अपने स्वेच्छा से एक दिन या इससे अधिक दिनों की राशि को अपने डीडीओ के माध्यम से सीधे मुख्य मंत्री सहायता कोष Chief Minister Relief Fund Chhattisgarh में जमा करवा सकते है। इस हेतु विभाग द्वारा आज विस्तृत जानकारी,दिशा निर्देश जारी किया गया है। सहायता राशि सीधे डीडीओ के माध्यम से ही कटौती की जा सके इस हेतु वेतन पोर्टल में आवश्यक सुधार किया जा चूका है। पूर्व में वेतन पोर्टल में सुविधा न होने के वजह से सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी को स्वेच्छा से मुख्य मंत्री राहत कोष में राशि जमा करने अपील की गयी थी परन्तु लॉक डाउन की वजह से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे थे। जिससे कुछ परेशानी आ रही थी. अतः अब सीधे डीडीओ के द्वारा आपके स्वेच्छा से एक दिन या अधिक दिन की राशि सीधे काट कर जमा कर दिया जायेगा। आदेश नीचे डाउनलोड करें -
आदेश -
अन्य जानकारी-
स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी कक्षा 1 से 8 तथा 9 वीं,11 वीं की नहीं होगी वार्षिक परीक्षा सीधे जायेंगे अगले कक्षा में CG Class 1st to 8th And 9th ,11th General Promotion
छत्तीसगढ़ प्रदेश- कोरोना वायरस के फैलाव को ध्यान में रखते हुवे वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन सभी स्कूलों को अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है। राज्य में 10 वीं,12 वीं परीक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के बच्चों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा कर दी है इस हेतु विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को किसी भी कक्षा में रोका या फ़ैल नहीं जा सकता वही 9 वीं एवं 11 वी बच्चों का अब सीधे अगले कक्षा में प्रवेश हेतु अर्थात जनरल प्रोमोशन हेतु आदेश जारी हो चुके है।
आदेश डाउनलोड करें-
आदेश-
ब्रेकिंग कोरोना वाइरस का कहर स्कूलों में अनिश्चितकालीन ताला बंदी आदेश जारी Schoolon Me Aagami Aadesh Tak Chhutti Aadesh Jari
छत्तीसगढ़ स्कूलों में छुट्टी Schoolon Me Aagami Aadesh Tak Chhutti Aadesh Jari - राज्य में कोरोना वाइरस के खतरों को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था जिसे अब आगामी आदेश तक बढ़ा दिया गया है। तथा कोरोना वाइरस के वजह से विभिन्न परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।
आदेश यहाँ डाउनलोड करें,देखें ।
10 वीं,12 वीं बोर्ड परीक्षा यथावत रहेंगे- वर्तमान में चल रहे 10 वीं,12 वीं बोर्ड परीक्षा यथावत संचालित होते रहेंगे।शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी यथावत रहेगी। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
आदेश यहाँ डाउनलोड करें।
शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों के लिए 18 पॉइंट में गाइडलाइन जारी, बीइओ के अनुमति के बाद ही मिलेगी छुट्टी
रायपुर CG Teachers 18 Point Guideline -जिले में शिक्षा गुणवत्ता में कसावट लाने हेतु कार्यालय राजीव गाँधी शिक्षा मिशन (सर्व शिक्षा अभियान )रायपुर द्वारा जिले के अंतर्गत संचालित सभी स्कूलों के प्रधान पाठको,शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित समस्त अधिकारीयों हेतु 18 पॉइंट में गाइडलाइन जारी किये है। जिसमे बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा,बच्चे एवं शिक्षकों की उपस्थिति,शिक्षकों के अवकाश ,साफ सफाई सहित विभिन्न बिंदु पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी हुआ है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा -
विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश नीचे डाउनलोड करें-
प्रधान पाठक प्राथ.शाला, प्रधान पाठक पूर्व मा.शा.एवं शिक्षक के पदों में होगी पदोन्नति जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश Teachers LB Sanvarg Promotion Detail जानिए सम्पूर्ण विवरण यहाँ।
Teachers LB Sanvarg Promotion List 2020- एक ही पदों में लम्बे समय से कार्यरत शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को 01/04/2019 की स्थिति में वरिष्ठता सूचि संधारित करने का आदेश दिया है। पूर्व में संधारित सूचि में त्रुटि होने के कारण उन्हें सुधारने का आदेश दिया गया था लेकिन अभी तक उक्त सूचि में किसी भी प्रकार की सुधार कार्य न होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए जल्द सुधार कर सूचि प्रस्तुत करने कहा गया है।
1.संभाग स्तरीय पदोन्नति- संभाग स्तरीय पदोन्नति में संभाग स्तर पर प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं शिक्षक के पदों में पदोन्नति होगी।
2. जिला स्तरीय पदोन्नति- जिला स्तरीय पदोन्नति में पात्र सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर होगी पदोन्नति।
संभाग एवं जिला स्तर पर पदोन्नति हेतु संभाग एवं जिला स्तर पर शिक्षक (एलबी) एवं सहायक शिक्षक (एलबी ) की वरिष्ठता सूचि 01 अप्रैल 2019 की स्थिति में तैयार करने आदेशित किया है ,ताकि जल्द ही पदोन्नति की कार्यवाही की जा सके।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश यहाँ नीचे डाउनलोड करें/देखें-
NPS-NSDL Account se Paisa Kaise Nikale एन.पी.एस.-एनएसडीएल अकाउंट से मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने के नियम शर्तें,कौन सा फॉर्म भरना होगा,कौन-कौन से दस्तावेज की होगी आवश्यकता सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें।
NPS Withdrawal Ruls In Hindi - National Pension Scheme India - नेशनल पेंशन स्कीम NPS-NSDL से शासकीय कर्मचारी या अंश धारक चाहे तो रिटायरमेंट से पहले कुछ नियम शर्तों के साथ अपना अकाउंट से पैसा निकाल सकता है। पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए PFRDA ने राष्ट्रिय पेंशन प्रणाली (एनपीएस )को आसान बनाने के लिए अंशधारकों आंशिक निकासी Portial Withdrawal की छूट दी है। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण PFRDA ने परिपत्र जारी कर कहा की जिन NPS अंश धारकों ने 3 वर्ष तक योगदान दिया है, वे कुछ निर्धारित खर्चों के लिए कुल कोष से 25 प्रतिशत तक की राशि निकाल सकते है। NPS अंशधारक अपने सेवा काल में कितने बार राशि आहरण कर सकता है उसकी जानकारी हेतु इसे देखें-
Purpose of withdrawal निम्न कारणों से आप NPS Account से राशि निकाल सकते है - NPS-NSDL अंश धारक नीचे दिए कारणों के वजह से ही राशि निकाली जा सकती है -
1.NPS नेशनल पेंशन स्कीम के तहत अंशधारक कम से कम 3 वर्ष तक अंशदान जमा कर चूका हो।
2.बच्चों की उच्च शिक्षा एवं शादी हेतु।
3.दुघटना/गंभीर एक्सीडेंट होने पर
4.कैंसर होने पर
5.गुर्दा ख़राब होने पर
6.लकवा होने पर
7.ह्रदय सम्बन्धी सर्जरी,रोग के लिए
8.कोमा
9.अंधत्व/अँधा होने पर
10.स्ट्रोक
एवं अन्य गंभीर बीमारी होने पर
Portial Withdrawal Process Pension System एनपीएस खाता से राशि निकालने की प्रक्रिया - NPS-NSDL अकाउंट से राशि निकालने के लिए नीचे दिए फार्म को भरना होगा और निम्न दस्तावेज दस्तावेज की आवश्यकता होगी सम्पूर्ण जानकारी नीचे देखें-
निम्न फार्म भरना होगा- NPS खाता से राशि,जमा अंशदान निकालने के लिए FORM -302 भरना होगा। इस फार्म को 60 वर्ष से कम आयु वाले अंशधारक/कर्मचारी भर सकते है। इस फॉर्म में निजी जानकारी ,एनपीएस खाते की संख्या,निकासी का ब्यौरा,एन्युटी का विकल्प और बैंक विवरण भरना होगा। अंशदाता के मृत्यु के मामले में नॉमिनेशन के लिए फार्म में एनेक्शचर जुड़ा होता है।
निम्न दस्तावेज की होगी आवश्यकता- NPS से राशि निकालने के फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज को संलग्न करना होगा -
1.पैन कार्ड की प्रति
2.कैंसल्ड चेक
3.NPS से मिली रकम की प्राप्ति को स्वीकार करने वाली रसीद।
4.पहचान एवं पते का सबूत।
NPS Portial Withdrawal Online Process ऑनलाइन राशि आहरण की सुविधा- ऑनलाइन आहरण हेतु निकासी के लिए सब्सक्राइबर अनुरोध कर सकते है। इस अनुरोध को पीओपी सेवा प्रदाता सत्यापित करते है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अपने आवेदन की प्रोसेस भी चेक कर सकते है। प्रोसेस पूरा होने पर अंशदाता के खाते में एकमुश्त रकम डाल दी जाती है।
कितनी राशि आहरण / Withdrawal कर सकते है - सब्सक्राइबर अपने जमा अंशदान का 25 प्रतिशत तक राशि निकाल सकते है। उक्त राशि की निकासी हेतु NPS-NSDL अकाउंट की अवधि कम से कम 3 वर्ष से अधिक होना चाहिए। NPS खाता धारक सम्पूर्ण सेवा काल में तीन बार तक आंशिक राशि आहरण कर सकता है।
नोट- PFRDA पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा NPS खाता धारकों के लिए आंशिक राशि निकालने के सम्बन्ध में जारी सर्कुलर को यहाँ से सीधे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है।
NPS -NSDL,आंशिक राशि आहरण हेतु PFRDA द्वारा जारी सर्कुलर यहाँ से डाउनलोड करें।
टीप- 1.NPS-NSDL से सम्बंधित अन्य जानकारी इस वेबसाइट cgnaukri.com पर जल्द अपलोड की जाएगी।
2. अपनी योग्यता अनुसार सरकारी,प्राइवेट नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com नियमित रूप से अपने क्रोम ब्राउसर में सर्च करें।
लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु यहाँ देखें-
नायब तहसीलदार के 392 पदों में भर्ती विवरण यहाँ देखें।
पुलिस विभाग 3000 पदों में शीघ्र भर्ती होगी।
10 वीं पास अभ्यर्थी डाक विभाग में नौकरी हेतु विवरण देखें।
TEAMS - T एवं SLA स्कूल शिक्षा ऑनलाइन परीक्षा सम्पूर्ण विवरण देखें।
0 Comments