लोक सभा सचिवालय में 49 सुरक्षा सहायक के पदों में सीधी भर्ती Loksabha Secretariat Recruitment 2020

लोक सभा सचिवालय में 49 सुरक्षा सहायक के पदों में सीधी भर्ती Loksabha Secretariat Recruitment 2020 

Loksabha Secretariat Recruitment 2020 - दोस्तों आज हम अपने रोजगार वेबसाइट www.cgnaukri.com पर आप लोगो के लिए एक नए लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी लेकर आये है। यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है और निर्धारित शैक्षणिक अर्हता रखते है तो लोकसभा सचिवालय के अंतर्गत सुरक्षा सहायक ग्रेड 01 एवं सुरक्षा सहायक ग्रेड 02 के पदों में नौकरी हेतु आवेदन कर सकते है। 



लोकसभा सचिवालय के अंतर्गत नौकरी हेतु आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन में आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की निर्धारित तिथि,आवेदन शुल्क,निर्धारित शैक्षणिक योग्यता,निर्धारित वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का एक बार अच्छे से अवश्य अधययन करें। उक्त विभाग के अतिरिक्त CG Sarkari Naukri /CG Government Job /Latest Vacancy 2020 अन्य विभाग में यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है तो नीचे दिए लेटेस्ट वेकेंसी की जानकारी को अवश्य देखें। 

अन्य लेटेस्ट वेकेंसी - 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग बम्पर भर्ती। 



नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को इस पोस्ट में लोकसभा सचिवालय भर्ती के अतिरिक्त अन्य विभागों में वर्तमान में भरे जा रहे सरकारी नौकरी की जानकारी भी मिलेंगे अतः इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें। 

लोक सभा सचिवालय में 49 सुरक्षा सहायक के पदों में सीधी भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें- 

पद का नाम - 
       सुरक्षा सहायक ग्रेड 01 
       सुरक्षा सहायक ग्रेड 02 
       कुलपद- 49  
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित वेतन मान- उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को लेवल 06 वेतनमान- 35400-112400 एवं नियमतः दिए जाने वाले भत्तों को प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। 

निर्धारित आयु सीमा Age Limit - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 56 वर्ष तक होनी चाहिए। 

महत्वपुर्ण तिथियां- 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 02 जून 2020 से। 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 जून 2020 तक। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निचे दिए वर्ग अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 
       अन्य पिछड़ा वर्ग - निःशुल्क 
       सामान्य वर्ग - निःशुल्क 
       अनु.जाति - निःशुल्क 
       अनु. जनजाति- निःशुल्क 
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। 

चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा /कौशल परीक्षा एवं अन्य माध्यम से होगा अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
 

आवेदन ऐसे करें- आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफलाइन/डाक द्वारा आवेदन करना होगा। आवेदन प्रारूप नोटिफिकेशन में दिया है जिसे प्रिंट कराकर साफ- साफ भरकर निर्धारित तिथि तक निर्धारित पते पर अवश्य पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करें। 

आवेदन का पता - PARLIAMENT OF INDIA LOKSABHA SECRETARIAT 

महत्वपूर्ण टीप- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया सम्पूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन को अच्छे से अवश्य पढ़ ले। उसके बाद ही निर्धारित अर्हता रखने पर ही आवेदन करें। 



अन्य लेटेस्ट जॉब नीचे देखें- 



निवेदन - इस जानकारी को कृपया सभी दोस्तों को व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से अवश्य शेयर करें। 


Post a Comment

0 Comments