SI (Sub Inspector) भर्ती 2020 पद 1564 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें SSC Sub Inspector Bharti 2020

SI (Sub Inspector) भर्ती 2020 पद 1564 के लिए ऑनलाइन आवेदन SSC Sub Inspector Bharti 2020 


Sub Inspectot Bharti SSC Recruitment 2020 - पुलिस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के पास सब इन्स्पेक्टर / उप निरीक्षक एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप पुलिस विभाग के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए सभी जानकारी जैसे निर्धारित शैक्षणिक एवं शारीरिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन का माध्यम, निर्धारित वेतनमान, निर्धारित आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अवश्य अध्ययन करें और उसके बाद ही आवेदन करें। 


 Sub Inspector In  Delhi Police And Central Armed Police Forces Examination 2020  बेरोजगार युवाओं को लेटेस्ट नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com पर प्रति दिन नए नए वेकेंसी की जानकारी उपलब्ध कराते है। अतः आप लोग नियमित रूप से हमारे वेबसाइट cgnaukri.com में आकर नौकरी की लेटेस्ट अपडेट पाते रहे। 

इस पोस्ट में आपको पुलिस विभाग सब इन्स्पेक्टर / SI नौकरी भर्ती के अतिरिक्त अन्य विभागों में भरे जा रहे सरकारी नौकरी की जानकारी भी पाएंगे अतः पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य देखें। 

कुछ लेटेस्ट नौकरियां 👇👇





SSC Recruitment Sub Inspector  एसएससी सब इन्स्पेक्टर एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें- 

         पद का नाम - सब इन्स्पेक्टर एवं सीएपीएफ 
         कुलपद - 1564 
         आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। 
       सामान्य वर्ग -  100 र. 
       पिछड़ा वर्ग - 100 रु. 
       अनु जाति - निःशुल्क 
       अनु. जनजाति - निःशुल्क 
       महिला, भूतपूर्व सैनिक - निःशुल्क 
उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट,डेबिट ,SBI बैंक ,एवं चालान के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 

निर्धारित आयु सीमा - 01 जनवरी 2021 तक न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की डिग्री अथवा समकक्ष होनी चाहिए। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 
       ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 17 जून 2020 से 

       ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 16 जुलाई 2020 तक 

       ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 18 जुलाई 2020 तक 

       चालान द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 22 जुलाई 2020 तक 

       ऑनलाइन परीक्षा तिथि I - 29 सितम्बर 2020 से 05 अक्टूबर 2020 के मध्य। 

       ऑनलाइन परीक्षा तिथि II  - 01 मार्च 2021 

शारीरिक दक्षता परिक्षण - शारीरिक दक्षता परिक्षण की विस्तृत जानकारी कृपया नीचे नोटिफिकेशन में विस्तार से देखें। 

आवेदन ऐसे करें- आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अथवा आप नीचे दिए लिंक से सीधे विभागीय वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक , विभागीय वेबसाइट लिंक - https://ssc.nic.in/Registration/Home

नोट- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को देखें। 


अन्य लेटेस्ट नौकरी नीचे देखें- 


Post a Comment

0 Comments