छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूल अंग्रेजी माध्यम शिक्षक एवं अन्य पदों में भर्ती CG Teachers Government School Jobs 2020 - 21

 छत्तीसगढ़ विभिन्न जिलों में शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी , देखें विभागीय विज्ञापन एवं नोटिफिकेशंन यहाँ CG Teachers Government School Jobs 2020 - 21 


CG Latest Vacancy 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं के पास छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विभिन्न जिलों में शिक्षा विभाग के अंतर्गत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही बेमेतरा, बलरामपुर सहित अन्य जिलों के जिला शिक्षा अधिकारीयों द्वारा शिक्षक सहित अन्य गैर शिक्षकीयों पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। 

यदि आप शिक्षा विभाग में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर सभी आवश्यक अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान , आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अर्हता रखने पर आवेदन करें। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com  के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट वेकेंसी की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया उक्त वेबसाइट का नियमित अध्ययन करें। कुछ अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरियां नीचे देखें - 

सहायक ग्रेड 01 ,02 चपरासी एवं वाहन चालाक भर्ती देखें विभागीय विज्ञापन यहाँ। 

सेन्ट्रल बोर्ड द्वारा सिपाही भर्ती 8415 पदों में होगी भर्ती। 

10 वीं पास हेतु सरकारी नौकरी , जल्द करें आवेदन। 

बिजली विभाग सरकारी नौकरी तत्काल करें आवेदन। 

CG Teachers Government School Jobs 2020 - 21 , छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूल अंग्रेजी माध्यम शिक्षक एवं अन्य पदों में भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       व्याख्याता ( सभी विषय )

       शिक्षक 

       सहायक शिक्षक 

       प्रधान पाठक 

       व्यायाम शिक्षक 

       कंप्यूटर शिक्षक 

       ग्रंथपाल 

       प्रयोगशाला सहायक 

       सहायक ग्रेड 01 एवं 02 एवं अन्य पद 

जिलावार एवं आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जुलाई २-2020 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। कृपया जिलावार आयु के सम्बन्ध में जारी नोटिफिकेशन को अवश्य देखें। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा - 

       व्याख्याता - 38100 रु.

       शिक्षक - 35400 रु.

       सहायक शिक्षक - 25300 रु.

अन्य पदों में वेतन की जानकारी हेतु विस्तार से नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदन सम्बंधित तिथि - 

बलरामपुर जिले में साक्षात्कार हेतु तिथि - 10 दिसंबर 2020 

बेमेतरा जिले में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 11 दिसंबर 2020 

चयन प्रक्रिया - साक्षात्कार एवं अन्य माध्यम से विस्तृत विज्ञापन पढ़ें। 

शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु भिन्न - भिन्न शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है कृपया सम्बंधित जिले के विभागीय नोटिफिकेशन में पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को पढ़ें - 

बेमेतरा शिक्षक भर्ती विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 

बलरामपुर वाड्रफनगर शिक्षक भर्ती विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 

बलरामपुर रामानुजगंज शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन देखें। 

Post a Comment

0 Comments