88 पदों में 10 वीं पास हेतु ग्राम रोजगार सहायक भर्ती CG Gram Rojgar Sahayak Bharti 2020 , Post - 88

 महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 10 वीं पास हेतु ग्राम रोजगार सहायक के पदों में बम्पर भर्ती CG Zila Panchayat Bharti2020 - 21 , Gram Rojgar Sahayak Bharti 2020 


CG Gram Rojgar Sahayak Bharti 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं, 12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए ग्राम रोजगार सहायक के पदों  में नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायक  में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक 10 वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। 

रोजगार सहायक के अतिरिक्त अन्य विभाग के सरकारी नौकरी नीचे देखें और तत्काल आवेदन करें - 

वार्ड बॉय , स्टाफ नर्स एवं ड्राइवर भर्ती। 

आरक्षक भर्ती विभागीय विज्ञापन जारी , देखें विवरण। 

सहायक ग्रेड एवं चपरासी भर्ती देखें विवरण। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी , प्राइवेट एवं संविदा CG Latest Government Job , CG Sanvida Bharti , CG Privet Job की जानकारी अपने वेबसाइट पर अपलोड करते है , कृपया उक्त वेबसाइट का नियमित प्रतिदिन विजिट करते रहें। 

किसी भी सरकारी, प्राइवेट, संविदा भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन  सभी आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आवेदन शुल्क एवं भुगतान प्रक्रिया ,आवेदक की आयु सीमा, आरक्षणवार पद विवरण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवश्यक अर्हता रखने पर ही आवेदन करें। 

CG Gram Rojgar Sahayak Bharti 2020 , ग्राम रोजगार सहायक भर्ती जिला रायगढ़, जनपद धरमजयगढ़, तमनार, सारंगढ़ एवं खरसिया भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

        पद का नाम - ग्राम रोजगार सहायक 

        जनपद का नाम - धरमजयगढ़ 19 , तमनार 14 पद, सारंगढ़ 36 पद  एवं खरसिया 19 पद 

        जिला - रायगढ़ 

        कुलपद - 88 

आरक्षणवार एवं पंचायत वार पद विवरण नीचे जारी विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन एवं कार्यालय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें। 

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - ग्राम रोजगार सहायक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट मिलेगी। छूट सम्बंधित जानकारी के लिए विस्तृत विज्ञापन अवश्य देखें। 

निर्धारित शैक्षणिक अर्हता - 

       10 वीं पास - अनु. जाति एवं अनु. जनजाति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है। 

       12 वीं पास - अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है। 

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 05 जनवरी 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 18 जनवरी 2021 तक। 

टीप - सभी जनपद में आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग - अलग निर्धारित है। 

आवेदन भेजने का पता -  आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया सम्बंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सम्बोधित करते हुए भेजें। 

आवेदन ऐसे करें - ग्राम रोजगार सहायक के पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए निर्धारित आवेदन प्रारूप को सही सही भरकर सभी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर चाही गई पता पर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करें। अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को देखें या पढ़ें - 

टीप - सम्ब्नधित जनपद पंचायत में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें, नोटिफिकेशन , विज्ञापन  के लिए सम्बंधित जनपद कार्यालय में संपर्क करें। 

विभागीय , विज्ञापन नोटिफिकेशन तमनार यहाँ देखें - 

Post a Comment

0 Comments