36 ग्राम पंचायतों में निकली रोजगार सहायक की बम्पर भर्ती CG Gram Rojgar Sahayak Bharti 2020

 10 वीं पास अभ्यर्थियों के पास ग्राम रोजगार सहायक के पदों में जाने का सुनहरा अवसर , निकली है 36 ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक की भर्ती MNREGA Mahatma Gandhi Rojgar Garanty Yojna CG Jobs 2020 

CG Gram Rojgar Sahayak Bharti 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों के पास ग्राम रोजगार सहायक के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 36 ग्राम पंचायतों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। यदि आप उक्त भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थी इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में ग्राम रोजगार सहायक भर्ती के अलावा अन्य विभागों के सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी भी उपलब्ध है। कुछ लेटेस्ट भर्ती नोटिफिकेशन, विज्ञापन नीचे देखें - 

पुलिस हवलदार , कांस्टेबल भर्ती ,सरकारी नौकरी देखें विवरण। 

सहायक ग्रेड एवं चपरासी भर्ती प्रक्रिया जारी। 

विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी भर्ती विवरण देखें। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया आप लोग उक्त वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहे। 

Gram Rojgar Sahayak Bharti Janpad Sarangarh Dist. Raigargh ग्राम रोजगार सहायक भर्ती जनपद सारंगढ़ जिला रायगढ़ भर्ती प्रक्रिया विस्तार से नीचे देखें - 

पद विवरण - ग्राम रोजगार सहायक 

        कुलपद - 36 

निम्न ग्राम पंचायतों में होगी भर्ती - अचानक पाली, अमलडीहा, अमझर, अंडोला, बैगिनडीह, बंजारी, बरभांठा अ, बरभांठा ब , भवरपुर, भांठागांव, बोरीदा, चंदाई , दानसरा, देवगाँव , दोमडीह, दुर्गा पाली, गोड़म, जल्दी, कतेकोनी, खुदूभांठा, कोतमरा , माधोपारा, मुडियाडीह,नवरंगपुर, पचपेड़ी,पाट, रामटेक,रांपागुला, रेड़ा, सराईपाली, सिलियरी, सिरोली, सुन्दर भांठा, सुवाताल,तिलाईदादर और उधरा। 

इसे भी देखें- तमनार रायगढ़ ग्राम रोजगार सहायक भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 04 दिसंबर 2020 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 22 दिसंबर 2020 तक। 

डाक भेजने का पता - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़। 

आवेदन ऐसे करें- आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरकर सभी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्था से 10 अथवा 12 वीं उत्तीर्ण होने आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जानकारी के लिए कृपया जनपद पंचायत सारंगढ़ से अवश्य संपर्क कर विस्तृत विज्ञापन को पढ़ें। 

आवेदकों की आयु सीमा - ग्राम रोजगार सहायक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में निर्धारित  न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। 

महत्वपूर्ण टीप - आवेदन करने से पहले कृपया जनपद पंचायत सारंगढ़ जिला रायगढ़ में जाकर विस्तृत विज्ञापन को अवश्य पढ़े। और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। उक्त भर्ती प्रक्रिया में जनपद पंचायत सारंगढ़ द्वारा जारी निर्देश, नियम शर्तें ही मान्य होगा। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरियां - 

Post a Comment

1 Comments