HSSC कांस्टेबल अधिसूचना जारी 7298 पदों में महिला एवं पुरष कांस्टेबलों की बम्पर भर्ती Constable Bharti HSSC Recruitment 2021
10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु अन्य विभाग के अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे पहले अवश्य देखें -
वन विभाग सरकारी नौकरी 10 वीं पास अभ्यर्थी के पास सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका देखें विवरण।
ग्राम रोजगार सहायक के पदों में बम्पर भर्ती जल्द करें आवेदन।
छात्रावास अधीक्षक सहित अन्य पदों में बम्पर भर्ती।
सब इन्स्पेक्टर के पदों में बम्पर भर्ती।
किसी भी पदों में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन से पहले सभी आवश्यक अर्हताओं - जैसे शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, वेतनमान, शुल्क भुगतान, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया , आरक्षणवार पद विवरण सहित सभी नियम शर्तो को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें।
नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com पर प्रतिदिन नए - नए सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट नौकरी भर्ती की जानकारी अपलोड करते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर लेटेस्ट वेकेंसियों की जानकारी प्राप्त करते रहें।
Constable Bharti HSSC Recruitment 2021 / कांस्टेबल भर्ती 7298 पदों में , विस्तार से विवरण नीचे देखें -
निम्न पदों में होगी भर्ती -
पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी ) - 5500 पद
महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) - 1100 पद
HAP - DURGA 1 - महिला कांस्टेबल - 698 पद
कुलपद - 7298
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें।
आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - उक्त कांस्टेबल के पदों में आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 दिसंबर 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष। आयु में नियमतः छूट लिया जा सकता है। आयु में छूट की जानकारी नीचे नोटिफिकेशन में कृपया विस्तार से पढ़ें।
निर्धारित वेतनमान - आवेदकों को चयन पश्चात् प्रतिमाह 21700 रु. - 69100 रु. वेतन मेट्रिक्स लेवल - 3 , Cell - 1 के आधार पर भुगतान किया जायेगा।
आवेदन शुल्क भुगतान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग सभी राज्य पुरुष वर्ग - 100 रु.
महिला हरियाण के अलावा अन्य राज्य - 100 रु.
महिला हरियाणा - 50 रु.
हरियाणा पुरुष अनु. जाति, जनजाति , ews - 25 रु.
हरियाणा महिला अनु. जाति, जनजाति , ews - 13 रु.
उक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 10 फरवरी 2021
परीक्षा तिथि - 27 से 28 2021
शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्था 10 + 2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से होगा। शारीरिक दक्षता से सम्बंधित सभी विवरण नोटिफिकेशन में अच्छे से अवश्य पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट - - https://www.hssc.gov.in/applyonline पर जाकर निर्धारित तिथि से कर सकते है।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन को देखें।
0 Comments