10 वीं पास हेतु इंडियन नेवी में 1159 पदों में सीधी भर्ती 10Th Pass Indian Navy Recruitment Post - 1159

 भारतीय नौसेना भर्ती 1159 पदों में अधिसूचना जारी , 10 वीं पास तत्काल करें आवेदन Indian Navy Bharti Notification , Recruitment 2021 

Indian Navy Bharti 2021 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भारतीय नौसेना ने 1159 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर 10 वीं पास अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। यदि आप 10 वीं पास है और सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें और आवेदन करें।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं, 12 वीं पास अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभगों के भी सरकारी नौकरी भर्ती वेकेंसी की जानकारी दी गई है। अन्य विभाग के कुछ लेटेस्ट वेकेंसी नीचे देखें - 

छत्तीसगढ़ आर्मी भर्ती रैली , आवेदन की अंतिम तिथि 05 मार्च 2021 तक। 

छत्तीसगढ़ वन विभाग वनरक्षक के 300 पदों में भर्ती। 

10 वीं पास हेतु पोस्टऑफिस नौकरी 4000 पदों में भर्ती। 

जिला न्यायालय रेगुलर चपरासी, सफाई कर्मी भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन सरकारी ,संविदा एवं प्राइवेट CG Jobs , CG latest Vacancy, CG Sarkari Naukri , CG Police Jobs ,CG Teachers Jobs ,Railway Jobs  नौकरियों की जानकारी अपलोड करते है , कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहे। 

नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और सभी जरुरी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदक की आयु सीमा , वेतनमान , चयन प्रक्रिया , आरक्षणवार पद विवरण , आवेदन शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

10 वीं पास हेतु इंडियन नेवी में 1159 पदों में सीधी भर्ती 10Th Pass Indian Navy Recruitment Post - 1159 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - ( ट्रेड्समेन मेट )

       पूर्वी नौसेना कमान 

       पश्चिमी नौसेना कमान 

       दक्षिणी नौसेना कमान 

       कुलपद - 1159 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष तक होने चाहिए।  आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को 18000 - 56900 रु. स्तर 1 के अनुसार भुगतान किया जायेगा  

परीक्षा शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 205 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 205 रु.

       अनु. जाति एवं जनजाति, महिला, निःशक्त - निरंक 

योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित शैक्षणिक अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 22 फरवरी 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07 मार्च 2021 तक। 

ऑनलाइन आवेदन - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - joinindiannavy.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे विभागीय विज्ञापन देखें। 

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments