जिला न्यायालय में चपरासी, चौकीदार एवं स्वीपर के 417 नियमित पदों में भर्ती Districts Courts Regular Peon Recruitment 2021

 जिला न्यायालय में निकली चपरासी, चौकीदार , स्वीपर एवं प्रक्रिया सर्वर के नियमित पदों में बम्पर भर्ती Districts Courts Regular Peon Recruitment 2021 


Districts Courts Regular Peon Recruitment 2021 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी 10 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही जिला न्यायलय द्वारा चपरासी, चौकीदार , स्वीपर एवं प्रक्रिया सर्वर के रेगुलर 417 पदों में विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं 10 वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

 जिला न्यायालय के अतिरिक्त अन्य विभागों के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती नीचे पहले अवश्य देखें- 

10 वीं पास हेतु डाक विभाग में सरकारी नौकरी , देखें विवरण। 

छत्तीसगढ़ आर्मी भर्ती,  जल्द करें आवेदन। 

वनविभाग रेगुलर पदों में बम्पर भर्ती , जल्द करें अप्लाई। 

वन रक्षक एवं वनपाल के पदों में बम्पर भर्ती। 

बेरोजगार एवं नौकरी की तलाश कर रहे युवक एवं युवतियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट वेकेंसी की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया हमारे वेबसाइट पर प्रतिदिन CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy , All India Job सहित अन्य जॉब की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहें। 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन से सभी जरुरी अर्हताएं जैसे - शैक्षणिक योग्यता, आरक्षणवार पद विवरण, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान सहित सभी जानकारी को पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

Districts Courts Delhi Regular Peon Recruitment 2021 / जिला न्यायालय चपरासी सहित अन्य पदों में भर्ती विवरण नीचे विस्तार से देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       चपरासी

       चौकीदार

       स्वीपर

      प्रक्रिया सर्वर 

       कुलपद 417 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे नोटिफिकेशन विज्ञापन में पढ़ें। 

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन शुल्क भुगतान - जिला न्यायालय के अंतर्गत उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 500 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 500 रु.

       अनु. जाति, जनजाति - 250 रु. 

उक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन करने सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 07 फरवरी 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 21 फरवरी 2021 तक 

वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जायेगा - 

       चपरासी - सातवां वेतनमान - वेतन मेट्रिक्स लेवल 3 

       चौकीदार - वेतन मेट्रिक्स लेवल 3 

       स्वीपर - वेतन मेट्रिक्स लेवल 3 

      प्रक्रिया सर्वर - वेतन मेट्रिक्स लेवल 4 

शैक्षणिक योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदकों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट - https://delhidistrictcourts.nic.in/ पर जाकर करना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को देखें। 

विभाग द्वारा जारी विभागीय अधिसूचना यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments