501 पदों में रोजगार मेला के माध्यम से भर्ती , CG Placement Camp Post - 501

 जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र तथा प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से 501 पदों में भर्ती हेतु रोजगार मेला का आयोजन CG Rojgar Mela 2021 , Post - 501 , CG Placement Rojgaar Camp Post - 501 


CG Placement Camp Post - 501 - नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं , 12 वीं पास एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास रोजगार कैंप के माध्यम से नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी एवं विभिन्न प्राइवेट सेक्टर कंपनी के मदद से 501 पदों में भर्ती हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यदि आप रोजगार कैंप के माध्यम से नौकरी पाने एवं करने के इच्छुक है तो कृपया निर्धारित तिथि को सभी दस्तावेज  उपस्थित हो सकते है। 

अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती वेकेंसी नीचे देखें - 

छत्तीसगढ़ वनरक्षक के 291 पदों में भर्ती , देखें विज्ञापन। 

10 वीं पास हेतु डाक सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर के 4000 पदों में बम्पर भर्ती। 

सफाई कर्मचारी एवं चपरासी के नियमित 417 पदों में भर्ती। 

ग्राम रोजगार सहायक भर्ती , 10 वीं पास करें आवेदन। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट जॉब CG jobs , CG Sarkaari Naukri , CG Latest Vacancy , CG Government Jobs , CG Police Jobs ,CG Teachers Jobs ,All India Jobs की जानकारी अपलोड करते है। कृपया हमारे वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें। 

किसी भी विभाग में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन में से सभी जरुरी अर्हताएं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आरक्षणवार पद विवरण, वेतनमान एवं शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अर्हता होने पर आवेदन करें। 

CG Placement Camp  Rojgar Mela 2021 , 501 पदों में प्लेसमेंट कैंप भर्ती विवरण निचे विस्तार से देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       सेल्स ऑफिसर 

       एग्रीकल्चर ऑफिसर 

       वेल्डर 

       बढ़ाई 

       फील्ड आफिसर 

       मार्केटिंग एक्सक्यूटिव 

       सुपर वाइजर 

       सिक्योरिटी गार्ड 

       एजेंट 

       फर्नीचर कारीगर 

       बैंक ऑफिसर एवं फील्ड एसोसिएट 

       कुलपद - 501 

रोजगार मेला आयोजन तिथि - 12 से 27 फरवरी तक 

रोजगार कार्यालय धमतरी पूछताछ हेतु संपर्क नंबर- 07722 - 230019 

     रोजगार मेला स्थल एवं तिथि - 

जनपद पंचायत नगरी - 12 फरवरी 

जनपद पंचायत धमतरी - 17 फरवरी 

आजीविका महाविद्यालय (सहायक संचालक कौशल विकास) - 18 फरवरी (केवल महिलाओं हेतु )

जनपद पंचायत कुरुद - 24 फरवरी 

जनपद पंचायत मगरलोड - 27 फरवरी 

रोजगार मेला समय - समय 11 बजे से शाम 4 बजे तक। 

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं एवं अन्य योग्यताधारी अभ्यर्थी रोजगार मेला में भाग ले सकते है। 

रोजगार मेला में आवेदन ऐसे करें - रोजगार मेला में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज दो फोटो, आधार कार्ड, राशनकार्ड आदि सहित अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी एवं मूलप्रति लेकर आवेदन पत्र के साथ सम्बंधित स्थल पर निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते है। आवेदन कृपया समय का विशेष ध्यान रखे। 

वेतन - योग्यता एवं पद अनुसार प्रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा। चयन पश्चात वेतन मान की फिक्स जानकारी दी जाएगी। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी से अथवा दिए गए संपर्क नंबर पर जानकारी अवश्य लेवें। रोजगार कार्यालय द्वारा दिए गए जानकारी ही सर्वमान्य होगा। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती - 

Post a Comment

0 Comments