छ.ग. विद्युत् विभाग भर्ती CG Vidyut Vibhag Bharti 2021

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग 91 पदों में भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन यहाँ CG Vidyut Vibhag Apprentice Training Bharti 2021 

CSEB , CSPGCL Apprentice Recruitment 2021 - छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2021 - 22 हेतु विभिन्न संकायों में अप्रेंटिस भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। उक्त पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें उसके बाद अवश्य आवेदन करें। 

ट्रेड का नाम - इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर , मेकनिष्ट , वायर मेन , बिल्डिंग मेंटनेंस एवं टर्नर 

वेतन - 7000 रु. प्रतिमाह 

नोट - विभागीय विज्ञापन देखें - 

👉विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन देखने हेतु यहाँ ओपन करें। 

अंतिम तिथि - 29 जून 2021 

विद्युत् विभाग से सम्बंधित पूर्व में जारी अन्य भर्ती👇 - 

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् विभाग तार मिस्त्री भर्ती , 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि CSPDCL Recruitment 2021 

CG Vidyut Vibhag Tar Mistri Bharti 2021 - नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग के अंतर्गत तार मिस्त्री के पदों में नौकरी पाने  अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग ने तार मिस्त्री के पदों  हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से डाक के द्वारा आवेदन आमंत्रित किया है। 

तार मिस्त्री के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन का अच्छे से अध्ययन करे और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 10 वीं पास अभ्यर्थी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक अच्छे से अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभाग के भी सरकारी नौकरी भर्ती वेकेंसी  दी गई है।

अन्य विभाग के कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती - 

       छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक बम्पर भर्ती। 

       छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , जिलावार विज्ञापन देखें। 

       पुलिस विभाग सब इन्स्पेक्टर भर्ती , जल्द करें आवेदन।  

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट जॉब की जानकारी अपलोड करते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy , CG Government Jobs , CG Vyapam Jobs ,CGPSC Jobs , Railway Jobs , CG Teachers Jobs And All India Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

CG Vidyut Vibhag Bharti 2021 / छ.ग. विद्युत् विभाग तार मिस्त्री भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - तार मिस्त्री 

पद - विभिन्न पद 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 अप्रैल 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2021 

आवेदन ऐसे करें - आवेदक को निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा करना होगा। 

आवेदन यहाँ से प्राप्त करें - कार्यालय कार्यपालन अभियंता ( वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत् निरीक्षक छ.ग. शासन रायगढ़ दुर्गा चौक उत्तर चक्रधर नगर रायगढ़ से निःशुल्क आवेदन  सकते है। 

आवेदन जमा करने का पता -  कार्यालय कार्यपालन अभियंता ( वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत् निरीक्षक छ.ग. शासन रायगढ़ दुर्गा चौक उत्तर चक्रधर नगर रायगढ़ छत्तीसगढ़। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया ऊपर दिए गए कार्यालय से संपर्क करें और विभागीय विज्ञापन का अध्ययन करें। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अध्ययन करने  आवेदन करें। 

रोजगार समाचार सोर्स - छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क संचालनालय 

नोट - छ.ग. जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी समाचार विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

1 Comments