छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बम्पर भर्ती CG Rajya Gramin Bank Bharti / Recruitment 2021

छ. ग. ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंक में निकली 10368 पदों की बम्पर भर्ती , शैक्षणिक अर्हता सम्पूर्ण जानकारी देखें यहाँ Gramin Bank / RRB Recruitment / IBPS Bharti Notification 2021

Gramin Bank Bharti Notification 2021 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं के पास छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही IBPS ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित कुल 10368 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। 

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंक में नौकरी करने हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को पहले अच्छे से पढ़ें उसके बाद अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 

10 वीं ,12 वीं पास हेतु अन्य विभाग के लेटेस्ट वेकेंसी कृपया इसी भी पहले अवश्य देखें - 

पुलिस विभाग बम्पर भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन। 

रेगुलर शिक्षक भर्ती , विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती जिलावार पद विवरण एवं विज्ञापन यहाँ देखें। 

10 वीं पास हेतु वनरक्षक के पदों में नियमित भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने  रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन वर्तमान भर्ती विज्ञापन की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया हमारे वेबसाइट में नियमित विजिट कर CG Gramin Bank Bharti , IBPS Bharti , CG Jobs , CG Government Jobs , CG Latest Vacancy , CGPSC Bharti , CG Vyapam Bharti, Teachers Jobs , Police Jobs , All India Jobs की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकते है। 

विभागीय नोटिफिकेशन , विज्ञापन - 

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान / आईबीपीएस / छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बम्पर भर्ती Institute Of Banking Personnel Selection भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     कार्यालय सहायक 

     अधिकारी स्केल - I ( सहायक प्रबंधक )

     अधिकारी स्केल - II ( सामान्य बैंकिंग अधिकारी )

     अधिकारी स्केल - II (सुचना प्रौद्योगिकी अधिकारी )

     अधिकारी स्केल - II (चार्टर्ड अकाउंटेंट )

     अधिकारी स्केल - II ( कानून अधिकारी ) 

     अधिकारी स्केल - II ( ट्रेजरी मैनेजर ) 

     अधिकारी स्केल - II ( विपणन अधिकारी )

     अधिकारी स्केल - II ( कृषि अधिकारी )

     अधिकारी स्केल - III 

     कुलपद - 10368 

राज्य वार एवं आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं पद अनुसार अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

      सामान्य वर्ग - 850 रु.

      पिछड़ा वर्ग - 850 रु.

      अनु.जाति - 175 रु.

      अनु. जनजाति - 175 रु.

      निःशक्त, सैनिक - 175 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता  है। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

     ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 08 जून 2021 से 

     ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 जून 2021 तक। 

     प्रारंभिक  संभावित तिथि - अगस्त 2021 

     प्रारंभिक परीक्षा परिणाम संभावित तिथि - सितम्बर 2021 

     ऑनलाइन परीक्षा संभावित तिथि - सितम्बर / अक्टूबर 2021 

     परिणाम घोषित - अक्टूबर 2021 

 ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे देखें - 

👉ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को देखें। 

ग्रामीण बैंक भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments