छ. ग. स्टाफ नर्स सीधी भर्ती (सरकारी नौकरी ) कुलपद 267 CG Staff Nurse Bharti , Health Department Regular Vacancy 2021

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग स्टाफ नर्स / परिचारिका भर्ती CG Health Department Recruitment 2021 

www.cghealth.nic.in / CG Staff Nurse Bharti 2021 - छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु स्टाफ नर्स / परिचारिका के रेगुलर पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने 267 स्टाफ नर्स के पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। 

यदि आप स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स के पदों  करने हेतु आवेदन करने  इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन नीचे देखें - 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy , CGPSC Bharti , CG Vyapam Bharti , CG Teachers Bharti , CG Police Bharti , Railway Jobs ,All India Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

अन्य लेटेस्ट वेकेंसी नीचे देखें - 

पुलिस विभाग 9500 पदों में भर्ती जारी, देखें विज्ञापन। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , देखें जिलावार विभागीय विज्ञापन। 

छत्तीसगढ़ वन रक्षक के पदों में होगी बम्पर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स भर्ती विवरण विस्तार से यहाँ देखें  CG Staff Nurse Bharti , Health Department Regular Vacancy 2021 - 

पद का नाम - स्टाफ नर्स 

     सामान्य - 107 

     पिछड़ा वर्ग - 36 

     अनु. जाति - 26 

     अनु. जनजाति - 98 

     कुलपद - 267 

संभागवार पद विवरण - 

     रायपुर - 98 

     बिलासपुर - 57 

     बस्तर - 54 

     सरगुजा - 58 

     योग - 267 

न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

निर्धारित वेतनमान - स्टाफ नर्स के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतनमान - ( लेवल - 7 ) 28700 - 91300  पर प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित शैक्षणिक अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था से बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग उत्तीर्ण होने चाहिए। शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता की अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 मई 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 26 जून 2021 तक 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - www.cghealth.nic.in  पर जाकर अथवा नीचे दिए गए आवेदन लिंक से सीधे आवेदन कर सकते है। आवेदन कृपया कार्यालयीन समय में ही करें। 

आवेदन लिंक नीचे देखें - 

स्टाफ नर्स भर्ती ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। 

उक्त पदों में केवल ऑनलाइन के माध्यम से  स्वीकार किया जायेगा, अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी को विस्तृत रूप से पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन नोटिफिकेशन को पढ़ें। आवेदक कृपया विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़े और निर्धारित अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments