BSF Recruitment 2021 बीएसएफ निरीक्षक एवं कांस्टेबल भर्ती 2021

निरीक्षक एवं कांस्टेबल बीएसएफ भर्ती , यहाँ देखें आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण विवरण Border Security Force , BSF Bharti2021 

BSF Recruitment 2021 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास बीएसएफ भर्ती के अंतर्गत निरीक्षक एवं कांस्टेबल के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग ने निरीक्षक एवं कांस्टेबल के पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया सम्पूर्ण जानकारी हेतु अंत तक अवश्य पढ़ें। और नीचे दिए विभागीय विज्ञापन को अवश्य देखें - 

विभागीय विज्ञापन - 

नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया हमारे विभागीय वेबसाइट - cgnaukri.com पर नियमित विजिट कर लेटेस्ट भर्ती प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है। और नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में बीएसएफ भर्ती के अलावा अन्य विभाग के भी सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी दी गई है। 

अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती - 

छत्तीसगढ़ वनरक्षक के 300 पदों में बम्पर भर्ती। 

SECL बिलासपुर भर्ती , देखें विज्ञापन। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग भर्ती , देखें विवरण। 

बेरोजगार अभ्यर्थी हमारे रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com पर नियमित विजिट कर CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Government Job , Latest Bharti Vacancy , CGPSC Bharti ,CG Vyapam Job ,CG Teachers Bharti , Police Bharti , BSF Bharti , CRPF Bharti ,All India Jobs की जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते है। 

BSF Recruitment 2021 बीएसएफ निरीक्षक एवं कांस्टेबल भर्ती विस्तृत विवरण नीचे देखें - 

पद का नाम - 

     निरीक्षक ( सहायक विमान मैकेनिक )

     निरीक्षक ( सहायक रेडियो मैकेनिक )

     कांस्टेबल ( स्टोर मैन )

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 100 रु.

     पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

     अनु. जाति - 100 रु.

     अनु. जनजाति - 100 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन , नेटबैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदकों की आयु सीमा - बीएसएफ के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन पढ़ें। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जून 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 27 जुलाई 2021 तक। 

निर्धारित वेतन मान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जायेगा - 

     निरीक्षक ( सहायक विमान मैकेनिक )  29200 रु. से 92300 रु. तक। 

     निरीक्षक ( सहायक रेडियो मैकेनिक ) 29200 रु. से 92300 रु. तक। 

     कांस्टेबल ( स्टोर मैन ) 21700 रु. से 69100 रु. तक। 

आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने के लिए आवेदकों को वेबसाइट - https://rectt.bsf.gov.in/registration/basic-details?guid=022769b1-be23-11eb-bd61-02f1602912bc पर जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

नोट - ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ ओपन करें। 

टीप - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन  से पढ़ें , और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन नीचे डाउनलोड करें - 

👉BSF भर्ती विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments