छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में निकली लिप्टमेन, ड्राइवर , चौकीदार, सफाई कर्मचारी, प्लम्बर , माली सहित अन्य पदों में बम्पर भर्ती CG High Court Bharti / Recruitment Notification 2021
CG High Court Bharti - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 8 वीं, 10 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास हाईकोर्ट बिलासपुर में सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही हाईकोर्ट बिलासपुर ने लिप्टमेन, ड्राइवर , चौकीदार, सफाई कर्मचारी, प्लम्बर , माली सहित अन्य 89 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए विज्ञापन को ध्यान से देखें -
छ. ग. उच्च न्यायालय भर्ती विज्ञापन -
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भर्ती विज्ञापन अनुसार हाई कोर्ट बिलासपुर में स्टाफ ड्राइवर, लिप्टमैन , चौकीदार, सफाई कर्मचारी, प्लम्बर , माली, सफाई कर्मचारी , इलेक्ट्रिशियन , पेंट्री स्टाफ एवं पम्प अटेंडेंट के 89 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी हुए है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अर्हता होने पर ही आवेदन करें।
बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया हमारे रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए रोजगार समाचार, विज्ञापन जैसे - CG Jobs , CG Latest Vacancy, CG Sarkari Naukri , CGPSC Bharti , CG Teachers Jobs, CG Police Jobs, Bank Jobs , Railway Jobs , All India Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
स्टाफ ड्राइवर
लिप्टमैन
चौकीदार
सफाई कर्मचारी
प्लम्बर
माली
सफाई कर्मचारी
इलेक्ट्रिशियन
पेंट्री स्टाफ
पम्प अटेंडेंट
कुलपद - 89
आरक्षणवार एवं वर्गवार पद विवरण निचे विभागीय विज्ञापन में देखें।
आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी।
आवेदन की तिथि -
उक्त पदों में आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 जुलाई 2021 से
उक्त पदों में आवेदन की अंतिम तिथि - 20 जुलाई 2021 तक।
आवेदन ऐसे करे - आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन तैयार कर हाईकोर्ट बिलासपुर के गेट नंबर 02 के ड्राप बॉक्स में डालना होगा। अन्य माध्यम से और निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
नोट- केवल ऐसे आवेदक जो शासकीय सेवारत है वे विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय रजिस्ट्रार जनरल , छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय , बोदरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकता है।
चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन पद अनुसार लिखित परीक्षा अथवा कौशल परीक्षा के से की जाएगी। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी हेतु कृपया विभागीय विज्ञापन पढ़ें।
निर्धारित वेतनमान - पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा -
लिप्ट मेन - वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 वेतनमान - 19500 - 62000 रु.
स्टाफ ड्राइवर - वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 वेतनमान - 19500 - 62000 रु.
आकस्मिकता निधि वाले पद - कलेक्टर दर से
शैक्षणिक योग्यता - 8 वीं, 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण। पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी हेतु कृपया विभागीय विज्ञापन देखें। \
आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन वर्गवार निम्नानुसार भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - निःशुल्क
पिछड़ा वर्ग - निःशुल्क
अनु. जाति - निःशुल्क
अनु. जनजाति - निःशुल्क
अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिया गया विभागीय विज्ञापन देखें।
1 Comments
online form kab tak a jayega,, iski puri details.
ReplyDelete