छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में सहायक ग्रेड 03 के पद पर सीधी भर्ती 2019 C.G. VIDHANSABHA SACHIVALAY JOB

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में सहायक ग्रेड 03 के पद पर सीधी भर्ती 2019 C.G. VIDHANSABHA SACHIVALAY JOB.


Assistant Gred 03 Chhattisgarh Vidhansabha Sachivalay Recruitment 2019- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के अधीन सहायक ग्रेड 03 / Assistant Gred 03 के रिक्त पद पर सीधी भर्ती हेतु संसोधित विज्ञापन जारी किया है उसे नीचे नोटिफिकेशन में अवश्य देखें। आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से जो छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी हो ऐसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की वेबसाइट www.cgvidhansabha.gov.in  पर आमंत्रित किये है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया अंत तक अवश्य पढ़े तथा साथ ही अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी भी नीचे देखें।

यह भी देखें- 


1.खाद्य विभाग में 330 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती। 

2.छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग 345 पदों में भर्ती विवरण देखें। 



ऑनलाइन आवेदन की संसोधित प्रारंभिक तिथि-  23 अक्टूबर 2019 से।

ऑनलाइन आवेदन की संसोधित अंतिम तिथि-  06 नवम्बर 2019 तक।

पद विवरण- 

         पद का नाम- सहायक ग्रेड 03
         पद श्रेणी- तृतीय श्रेणी
         कुल पद - 47
         अनारक्षित- 18 (05 महिला )
         अनु. जाति - 07 (02 महिला )
         अनु. जनजाति- 16 (04 महिला )
         पिछड़ा वर्ग- 06 (01 महिला )

कुल रिक्त पदों में से 03 पद निःशक्त के लिए आरक्षित है। 

पदों की संख्या परिवर्तनीय है। 

वेतनमान- उपरोक्त पद में चयन होने पर वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 ,वेतनमान- 19500 -62000  दिया जायेगा।

आवश्यक शैक्षणिक अर्हता- मान्यता प्राप्त मंडल से 12 वीं उत्तीर्ण हो। तथा मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटिंग /प्रोग्रामिंग  कोर्स में एक वर्षीय डिप्लोमा किया हो।

निर्धारित आयु सीमा- 01 जनवरी 2019 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट की प्राप्तता होगी।

चयन प्रक्रिया-  ऑनलाइन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क व भुगतान- उपरोक्त पदों हेतु अनु. जाति ,अनु. जनजाति और दिब्यांग अभ्यर्थियों को 200 रु. पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रु. तथा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रु. भुगतान करना होगा।
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जायेगा।

परीक्षा योजना-

 1.  वस्तुनिष्ठ टाइप प्रश्न  50 अंक
2. सामान्य ज्ञान एवं कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा  50 अंक।

प्रवेश पत्र - लिखित परीक्षा के लगभग एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर उपलोड किया जायेगा।  अतः वेबसाइट को  नियमित देखते रहें।  किसी को भी व्यक्तिगत रूप से सुचना नहीं दिया जायेगा।

                         परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी समय-समय पर वेबसाइट www.cgvidhansabha.gov.in  पर अपलोड किए  जायेंगे अतः नियमित अध्ययन करते रहें। 

टीप- परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण नियम शर्तों ,पाठ्यक्रम /सिलेबस अदि की जानकारी हेतु विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।  उसके पश्चात् ही ऑनलाइन आवेदन करें। नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।

विभागीय नोटिफिकेशन को यहाँ अध्ययन करें। 

टीप- उपरोक्त पद हेतु पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। 

ऑनलाइन आवेदन- विधानसभा सचिवालय की वेबसाइट www.cgvidhansabha.gov.in पर किया जा सकता है

नोट- लेटेस्ट जॉब की जानकारी हेतु सर्च करें CG NAUKRI.COM   और पाएं विभिन्न नौकरियों की जानकारी। 

अन्य नौकरी यहाँ भी जल्द करें आवेदन- 

नायब तहसीलदार 392 पदों में भर्ती  विवरण देखें। 

10 वीं पास हेतु डाक विभाग में सरकारी नौकरी की विवरण देखें। 

ग्रंथपाल क्रीड़ा अधिकारी भर्ती। 

रेलवे में 35277 पदों में नौकरी। 

Post a Comment

0 Comments