स्टाफ नर्स (नर्सिंग ऑफिसर )के 200 पदों में भर्ती प्रारम्भ वेतन 44900 रु.2019 AIIMS Raipur Staff Nurse Recruitment

स्टाफ नर्स के 200 पदों में भर्ती प्रारम्भ वेतन 44900 रु.2019 AIIMS Raipur Staff Nurse Recruitment 


AIIMS Raipur Staff Nurse Recruitment 2019 - बहुत समय के इंतजार के बाद आखिरकार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ ने स्टाफ नर्स (नर्सिंग ऑफिसर ) के 200 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। CG Staff  Nurse  Bharti 2019 उक्त पदों में आवेदन करने के योग्यताधारी इच्छुक युवतियां ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले कर सकते है। सम्पूर्ण विवरण हेतु पूर्ण अध्ययन करें।

AIIMS Raipur Staff Nurse Recruitment 2019 Apply Online Detail 




निम्न पद में होगी भर्ती - 

पद का नाम - स्टाफ नर्स (नर्सिंग ऑफिसर )
       सामान्य- 79
       पिछड़ा वर्ग- 56
       अनुसूचित जाति- 29
       अनुसूचित जनजाति- 16
       EWS- 20
       कुलपद - 200 

अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें - 


छत्तीसगढ़ अतिथि शिक्षक की भर्ती। 

डाक विभाग में नौकरी। 

रेलवे में नौकरी। 


निर्धारित आयु सीमा- 21 जुलाई 2019 की स्थिति में कम से कम 18 एवं अधिकतम 30 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

वेतनमान - वेतन मैट्रिक्स लेवल 7, रु. 44900-142400 तक।

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा जनरल नर्सिंग।

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 28 जून से 21 जुलाई 2019 तक।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जुलाई 2019

निर्धारित आवेदन शुल्क-
        सामन्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग- 1000 रु.
        अनुसूचित जाति एवं जनजाति - 800 रु.
        निःशक्त - निःशुल्क
उपरोक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

ऑनलाइन आवेदन - विभाग की वेबसाइट - www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अथवा 

ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। 

टीप - आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन का पूर्ण अध्ययन करले उसके बाद ही आवेदन करें।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट- लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com  सर्च करें। 

वर्तमान में  सरकारी नौकरी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी हेतु नीचे देखें। 


जिला पंचायत रायगढ़ में बम्पर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में नौकरी। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में भर्ती। 

ग्रामीण बैंक में भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments