सहायक शिक्षक LB को क्रमोन्नत वेतन देते ही सीईओ को नोटिस जारी Assistant Teacher(LB) Kramonnat Vetanmaan



सहायक शिक्षक LB को क्रमोन्नत वेतन देते ही सीईओ को नोटिस जारी  Assistant Teacher(LB) Kramonnat Vetanmaan जानिए क्या है मामला विस्तार से यहाँ - 



 Assistant Teacher(LB) Kramonnat Vetanmaan 2020- सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों को 
क्रमोन्नत वेतन मान देते ही जनपद सीईओ के लिए जिला पंचायत सीईओ के द्वारा नोटिस जारी हो गया है। जनपद पंचायत छुरा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा कुछ सहायक शिक्षकों  (एलबी) संवर्ग को 10 वर्ष एक ही पद पर कार्य करने परक्रमोन्नत वेतनमान का भुगतान किया गया है। उक्त तथ्य सामने आते ही जनपद सीईओ के लिए स्पस्टीकरण जारी हो गया है। 

क्रमोन्नति वेतन के बारे में क्या कहा गया है विस्तार से जानने के लिए नीचे डाउनलोड करें /देखें - 

आदेश -




क्रमोन्नति से सम्बंधित अन्य जानकारी यहाँ देखें- 

क्रमोन्नति वेतनमान हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक (एलबी) की जारी की सूचि -सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों को क्रमोन्नत/समयमान वेतन देने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने आवेदन करने वाले पात्र शिक्षकों की सूचि जारी किया है - उक्त सूचि को आप इस पोस्ट के अंत में देख सकते है। 

यदि आप भी क्रमोन्नति वेतनमान लेना चाहते है तो नीचे दिए सम्पूर्ण जानकारी को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें। 

समयमान वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड एलपीसी (LPC) जारी करने प्रमुख सचिव (पं.ग्रा.वि.वि.) को कर रहे आवेदन तथा क्रमोन्नति वेतनमान आदेश जारी होते ही शिक्षक होने लगे संगठित बड़ी संख्या में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी,आप भी याचिका दाखिल करना चाहते है तो भरना होगा सबसे पहले यह फॉर्म 

रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने आवेदन प्रारूप - 





CG Assistant Teacher (LB) Kramonnat Vetanmaan 2019-20 - मध्य प्रदेश में जब से शिक्षाकर्मियों को संविलियन पश्चात प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर 12 वर्ष पश्चात् अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने आदेश जारी हुआ है। छत्तीसगढ़ के शिक्षक lb संवर्ग के शिक्षकों में भी आस जगी है। लेकिन क्रमोन्नति के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का आदेश जारी न होने पर अब शिक्षक व्यक्तिगत तथा समूह में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर क्रमोन्नति प्राप्त कर रहे है। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत विभिन्न जिलों के शिक्षक जिन्होंने हाईकोर्ट में याचिक दाखिल किया था उन्हें कोर्ट के निर्देशानुसार क्रमोन्नति वेतनमान दिया जा रहा है।

यह भी देखें-  12 वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव अब 70 एवं 80 के पूर्णांकों में पास होने के लिए लाना होगा इतने अंक। 


यह भी देखें - डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी,कोषालय अधिकारी,नायब तहसीलदार के पदों में भर्ती की जानकारी यहाँ देखें। 


यदि आप भी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर क्रमोन्नति वेतन मान प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले यह फॉर्म भर कर पावती लेना होगा- ऐसे शिक्षक जिनकी सेवा अवधि 10 वर्ष से अधिक हो गया हो और जो हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करना चाहते है वे सबसे पहले अपने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्धारित आवेदन प्रारूप में क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु आवेदन जमा कर पावती अवश्य लेलें। आवेदन प्रारूप नीचे देखें-


उपरोक्त प्रारूप में आवेदन करने के पश्चात व्यक्तिगत अथवा समूह में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते है। कई जिलों में क्रमोन्नति वेतन दिए जाने के कारण अब बहुत से शिक्षक एकजुट होने लगे है और एक साथ आवेदन करने की तयारी कर रहे है। यदि आप भी आवेदन करना चाहते है तो अपने ब्लॉक के शिक्षक साथियों से संपर्क कर चर्चा कर सकते है।

क्रमोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सूचि यहाँ देखें-


क्रमोन्नति वेतन प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सूचि यहाँ देखें। 

पदोन्नति पर चर्चा लोक शिक्षण संचनालय DPI ने बुलाई शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की बैठक - एक ही पदों में कई वर्षों से कार्य कर रहे शिक्षकों को पदोन्नति का सौगात मिल सकती है क्योंकि लोक शिक्षण संचनालय ने पदोन्नति, नयी शिक्षक भर्ती,अनुकम्पा नियुक्ति सहित अनेकों बिंदु पर विस्तार से चर्चा हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की 20 नवम्बर को आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया है। बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होगी-

1.नवीन भर्ती पदोन्नति नियम अनुसार जिला संभागवार 1 अप्रैल 2019 की स्थिति में वरिष्ठता सूचि।
2. अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण पर चर्चा।
3.व्याख्याता के विषयवार रिक्त पदों पर चर्चा।
4.लंबित पेंशन प्रकरणों पर चर्चा।
5.जिला एवं संभाग स्तर पर पदोन्नति पर चर्चा
6.शिक्षक संवर्ग के नई भर्ती पर चर्चा।
7.मध्यान्ह भोजन पर चर्चा।
8.टीम्स - टी एप्प / परीक्षा पर चर्चा।
उपरोक्त टॉपिक के आलावा और भी अनेकों बिंदु पर चर्चा किया जायेगा। विस्तार से जानकारी हेतु विभाग द्वारा जारी आदेश को डाउनलोड यहाँ से करें -

लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी आदेश यहाँ से डाउनलोड करें।

जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा जारी क्रमोन्नत वेतनमान हेतु शिक्षकों की सूचि यहाँ देखें - 






अन्य महत्वपूर्ण विभागीय जानकारी - 

SLA राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा  से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी हेतु यहाँ देखें। 

TEAMS - T से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी यहाँ देखें। 

NPS - NSDL खाते से राशि आहरण करने की जानकारी यहाँ देखें। 

नोट- यदि आप लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मोबाइल पर www.cgnaukri.com सर्च कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी यहाँ देखें - 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों में भर्ती विवरण देखें। 

सोसाइटी मैनेजर के पदों में भर्ती की जानकारी यहाँ देखें 

Post a Comment

0 Comments