क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में बम्पर भर्ती 9000 से अधिक पदों में भर्ती Rural Banks (rrb) IBPS Recruitment 2020

IBPS RRB Notification Apply Online For 9640 Vacancy रूरल बैंक्स आईबीपीएस 9640 पदों में बम्पर भर्ती जल्द करें अप्लाई 

Rural Banks (rrb) IBPS Recruitment 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास आईबीपीएस रूरल बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योकि अभी हाल ही विभाग द्वारा 9640 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी रोजगार की तलाश में है तो उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते है तो अवश्य आवेदन करें। 

CG Latest Government Job 2020/ Sarkari Naukri 2020 / Ibps Rural Bank Job 2020 बैंकिंग कार्मिक चयन संसथान भर्ती के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए सभी विवरण जैसे निर्धारित शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, निर्धारित आयु सीमा, वेतनमान, निर्धारित आवेदन तिथि, चयन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन करने के बाद अवश्य आवेदन करें। 


बेरोजगार युवाओं को लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम अपने रोजगार वेबसाइट - www.cgnaukri.com पर नियमित रूप से लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी अपलोड करते है। आप लोग उक्त वेबसाइट पर जाकर प्रतिदिन नए भर्ती / वेकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

अन्य विभागों में 8 वीं, `10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु कुछ सरकारी नौकरियां 👇👇





IBPS RRB Notification Apply Online For 9640 Vacancy रूरल बैंक्स आईबीपीएस 9640 पदों में बम्पर भर्ती विवरण नीचे देखें - 

        निम्न पदों में होगी भर्ती - IBPS , CRP, RRB - IX के अंतर्गत विभिन्न पद 
        
रिक्ति विवरण - 
       कार्यालय सहायक 
       अधिकारी स्केल - 1 ( सहायक प्रबंधक )
       अधिकारी स्केल - 2 ( सामान्य बैंकिंग अधिकारी )
       चार्टर अकाउंट 
       विधि अधिकारी 
       ट्रेजरी मैनेजर 
       विपणन अधिकारी 
       कृषि अधिकारी 
       अधिकारी स्केल - 3 
       कुलपद- 9640 

राज्य एवं बैंकवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने पर अभ्यर्थियो को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा - 
        अनु. जाति, जनजाति , निःशक्त, भूतपूर्व सैनिक - 175 रु.
        सामान्य वर्ग - 850 रु.
        पिछड़ा वर्ग - 850 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

निर्धारित आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जुलाई 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित किया गया है। आयु में छूट प्राप्त वर्ग को नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

        ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 जुलाई 2020 से। 

        ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 21 जुलाई 2020 

         प्रारंभिक परीक्षा तिथि- सितम्बर / अक्टूबर 2020 

         मुख्य परीक्षा तिथि - अक्टूबर / नवम्बर 2020 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभागीय वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर अथवा नीचे दिए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 


महत्वपूर्ण टीप - आवेदन करने से पहले सम्पूर्ण नियम शर्तों सहित विस्तृत अध्ययन हेतु नीचे विभागीय नोटिफिकेशन को देखें। 


लेटेस्ट सरकारी नौकरी - 

Post a Comment

0 Comments