4000 पदों में कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना जारी, आवेदन 31 दिसंबर से शुरू Police Constable Bharti 2020 - 21

 4000 पदों में कांस्टेबल जीडी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी , 31 दिसंबर से आवेदन प्रारम्भ , 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन Police Constable GD , Constable Redio Recruitment 2020 - 21 


Police Constable Bharti 2020 - 21 - पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास एक बार फिर आरक्षक के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण है और आरक्षक, कांस्टेबल के पदों में नौकरी हेतु आवेदन कर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो , विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें। 

पुलिस विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरियां नीचे देखें - 

वनरक्षक एवं वनपाल बम्पर भर्ती। 

विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी। 

भिलाई स्टील प्लांट बम्पर भर्ती। 

CG Placement तत्काल शामिल होवें। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट वेकेंसियों की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया इस वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें। 

आवेदन करने वाले सभी आवेदक कृपया आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर सभी आवश्यक जरुरी अर्हताओं जैसे आरक्षणवार पद विवरण, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान , आयु सीमा , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़कर आवश्यक अर्हता रखने पर ही आवेदन करें। 

 Police Constable Bharti 2020 - 21 , 4000 पदों में कांस्टेबल जीडी भर्ती अधिसूचना को विस्तार से नीचे देखें - Mppeb Constable vacancy 2020 - 21 

पद का नाम -  कांस्टेबल जीडी एवं कॉन्स्टेबल रेडियो 

पद विवरण - 

       सामान्य वर्ग - 1081 

       पिछड़ा वर्ग - 1081 

       अनु. जाति - 638 

       अनु. जनजाति - 799 

       EWS -  401 

       कुलपद - 4000 

वेतनमान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की यदि उक्त पदों में चयन होती है तो उन्हें पद अनुसार प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान दिया जायेगा - 

आरक्षक जीडी - 19500 - 62000 रु.

आरक्षक रेडियो - 19500 - 62000 रु.

आवेदक की सीमा - आरक्षक  पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 अगस्त 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 33 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन सम्बंधित तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 31 दिसंबर 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जनवरी 2021 तक। 

आवेदक की निर्धारित अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निम्न अर्हताएं होने चाहिए - 

1. वह भारत का नागरिक हो। 

2. मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं अथवा 12 वीं उत्तीर्ण हो। 

3. आयु में छूट केवल मध्यप्रदेश के आवेदकों को मिलेगी अन्य प्रदेश के आवेदकों को आयु में छूट प्रदान नहीं की जाएगी। 

आवेदन प्रक्रिया - आवेदकों को निम्न विभागीय वेबसाइट - http://www.peb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

आवेदन शुल्क - आवेदकों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - डबल पेपर 800 रु. सिंगल पेपर - 600 रु. 

       पिछड़ा वर्ग - डबल पेपर 400 रु. सिंगल पेपर 300 रु.

       अनु. जाति -  डबल पेपर 400 रु. सिंगल पेपर 300 रु.

       अनु, जनजाति -  डबल पेपर 400 रु. सिंगल पेपर 300 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। शुल्क भुगतान की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में और देखें। 

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। 

नोट- अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें- 

विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments