स्टाफ नर्स, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन के 5835 पदों में भर्ती Staff Nurse , ANM , Lab Technician Bharti Post - 5835

 नेशनल हेल्थ मिशन National Health Mission (MP) स्टाफ नर्स, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन के 5835 पदों में बम्पर भर्ती NHM MP Health Department Recruitment 2020 - 21 


NHM Bharti 2020 - 21 - नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवकों एवं युवतियों के पास नेशनल हेल्थ मिशन , स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन के 5835 पदों में आवेदन कर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही स्वास्थ्य विभाग National Health Mission MP द्वारा स्टाफ नर्स के 2664 पदों में , एएनएम के 2551 पदों में तथा लैब टेक्नीशियन के 620 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। 

अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विवरण नीचे अवश्य देखें - 

12 वीं पास हेतु रेगुलर क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के 5000 पदों में भर्ती। 

वनरक्षक एवं वनपाल बम्पर भर्ती , देखें विवरण। 

विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी , देखें विवरण। 

8415 पदों में रेगुलर सिपाही भर्ती , देखें विवरण। 

नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन , नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े , और विभाग द्वारा जारी सभी आवश्यक अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आयु सीमा , आरक्षणवार पद विवरण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और आवश्यक अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

बेरोजगार युवाओं को लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट नौकरी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट वेकेंसी की जानकारी अपलोड करते है। कृपया उक्त वेबसाइट में जाकर नियमित विजिट कर लेटेस्ट वेकेंसी की जानकारी प्राप्त करते रहें। 

स्टाफ नर्स, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन के 5835 पदों में भर्ती Staff Nurse , ANM , Lab Technician Bharti Post - 5835 विवरण नीचे विस्तार से देखें - 

पद का नाम - 

       स्टाफ नर्स - 2664 

       एएनएम - 2551 

       लैब टेक्नीशियन - 620 

       कुलपद - 5835 

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 17 दिसंबर 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 जनवरी 2021 तक 

वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा - 

       स्टाफ नर्स - 20000 रु. प्रतिमाह 

       एएनएम - 12000 रु. प्रतिमाह 

       लैब टेक्नीशियन - 15000 रु. प्रतिमाह 

आवेदकों की निर्धारित -  आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

निर्धारित शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण की डिग्री , बीएससी नर्सिंग, जीएनएम कोर्स, स्वास्थ्य बहु उद्देष्य प्रशिक्षण आदि। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन ऐसे करें- आवेदकों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट - www.sams.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जायेंगे। 

नोट- आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए गए सभी तीनो नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

टीप- नोटिफिकेशन नीचे डाउनलोड करें - 

स्टाफ नर्स भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

एएनएम भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

लैब टेक्नीशियन भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments