एएनएम, स्टाफ नर्स, आया एवं वार्ड असिस्टेंट सहित अन्य 82 पदों में भर्ती CG Health Department Recruitment 2020 Post - 82

 राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरगुजा में निकली 82 पदों की भर्ती CMHO Sarguja Jobs 2020 , CG Health Department Bharti 2020 

CG Health Department Bharti 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी स्वास्थ्य विभाग सरगुजा के अंतर्गत जारी विभिन्न 82 पदों में भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर नौकरी प्राप्त कर सकता है। क्योंकि अभी हाल ही स्वास्थ्य विभाग सरगुजा द्वारा स्टाफ नर्स, एएनएम, आया, सोसल वर्कर, वार्ड असिस्टेंट, नर्सिंग ऑफिसर सहित अनेकों पदों में भर्ती हेतु वज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। 

यदि आप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

स्वास्थ्य विभाग सरगुजा के अतिरिक्त अन्य विभागों के लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे अवश्य देखें और योग्यतानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले , अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरियां 👇

69 पदों में ग्राम रोजगार सहायक भर्ती देखें विवरण। 

वन रक्षक, वनपाल के 1128 पदों में बम्पर भर्ती। 

क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में रेगुलर भर्ती , पद - 5000 

ग्रामीण डाक सेवक 2582 पदों में रेगुलर भर्ती , देखें विवरण। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रति दिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी, प्राइवेट एवं संविदा नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया इस वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहे और लेटेस्ट अपडेट पाते रहे। 

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सरगुजा भर्ती CG Swasthy Vibhag Sarguja Recruitment Post - 82 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों म,इ होगी भर्ती - 

       एएनएम 

       स्टाफ नर्स

       आया 

       नर्सिंग ऑफिसर 

       लैब तकनीशियन अटेंडेंट 

       क्लीनर 

       वार्ड असिस्टेंट 

       ब्लॉक मैनेजर 

       प्रोग्राम एसोसिएट एवं अन्य पद 

       कुल पद - 82 

आवेदन करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑफलाइन डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 07 दिसंबर 2020 से 

ऑफलाइन डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 28 दिसंबर 2020 तक। 

आवेदन भेजने का पता - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा , अंबिकापुर छत्तीसगढ़। 

आवेदन ऐसे करें - निर्धारित आवेदन प्रारूप को भरकर समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले अवश्य भेज दे। 

शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पद अनुसार 8 वीं उत्तीर्ण से लेकर स्नातक उत्तीर्ण निर्धारित है। कृपया जिस पद में आवेदन करना चाहते है उससे सम्बंधित विस्तृत विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष निर्धारित है। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त सभी पदों में पद अनुसार 8800 रु. से अधिकतम 30000 रु. प्रतिमाह निर्धारित है। 

नोट - अन्य सभी विस्तृत जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभगीय नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

          विभागीय विज्ञापन एवं नोटिफिकेशन देखें -

Post a Comment

0 Comments