डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टाफ नर्स , लैब अटेंडेंट, स्वच्छता कर्मी, वार्ड बॉय एवं आया सहित अन्य पदों में बम्पर भर्ती CG Health Department Ward Boy ,Staff Nurse And Data Entry Oprator Bharti 2020 - 21

 8 वीं 10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु नौकरी पाने का सुनहरा अवसर , जल्द करें आवेदन CG Health Department Ward Boy ,Staff Nurse And Data Entry Oprator Bharti 2020 - 21  


CG Swasthya Vibhag Bharti 2020 - 21 - नौकरी की तलाश कर रहे 8 वीं , 10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टाफ नर्स , लैब अटेंडेंट, स्वच्छता कर्मी, वार्ड बॉय,आया, लैब टेक्नीशियन एवं माइक्रो बायोलाजिस्ट के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही स्वास्थ्य विभाग ने उक्त सभी पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। 

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी यहाँ देखें - 

ग्रामीण डाक सेवक 10 वीं पास हेतु सरकारी नौकरी। 

विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर , क्लर्क रेगुलर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ पशुपालन विभाग भर्ती। 

भिलाई स्टील प्लांट भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट- cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन CG Jobs , Cg sarkari naukri 2020 - 21 , Cg latest Vacancy 2020 - 21, CG Government Job  नए - नए लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी हमारे वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें। 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन में दिए गए सभी जरुरी अर्हताओं जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आरक्षणवार पद विवरण, वेतनमान, आयु सीमा , आवेदन शुल्क भुगतान , शैक्षणिक योग्यता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद और आवश्यक अर्हताओं की पूर्ति करने पर ही आवेदन करें। 

CG Health Department Sukma Bharti Notification 2020 - 21 सुकमा स्वास्थ्य विभाग भर्ती विवरण को विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       डाटा एंट्री ऑपरेटर

       स्टाफ नर्स 

       लैब अटेंडेंट

       स्वच्छता कर्मी

        वार्ड बॉय

        आया

        लैब टेक्नीशियन 

         माइक्रो बायोलाजिस्ट

       कुलपद - 53 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष तक निर्धारित है। 

आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने पदवार तिथियां - 

 डाटा एंट्री ऑपरेटर - 05 जनवरी 2021 

 स्टाफ नर्स - 28 दिसंबर 2020 

 लैब अटेंडेंट - 05 जनवरी 2021 

 स्वच्छता कर्मी - 06 जनवरी 2021 

 वार्ड बॉय - 06 जनवरी 2021 

 आया - 06 जनवरी 2021 

 लैब टेक्नीशियन - 04 जनवरी 2021 

 माइक्रो बायोलाजिस्ट - 04 जनवरी 2021 

नोट - आवेदक जिस पद में आवेदन करना चाहता है, वे सम्बंधित तिथि को आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कॉपी एवं मूलप्रति के साथ निर्धारित पते पर उपस्थित हो सकते है। 

आवेदन के साथ उपस्थित होने का पता - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा छत्तीसगढ़। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को पद अनुसार 8800 रु. से लेकर 35000 रु. निर्धारित है। कृपया अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 

शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु अलग - अलग योग्यता निर्धारित है कृपया विभागीय विज्ञापन पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन को नीचे अवश्य पढ़ें। 

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments