10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास सिक्योरिटी गार्ड के रेगुलर पदों में जाने का सुनहरा अवसर , Sucurity Guard Regular Bharti Post - 241, RBI Security Guard Recruitment 2021
नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के अलावा अनु विभाग के भी सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी दी गई है। कुछ अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती पहले नीचे अवश्य देखें -
पुलिस कांस्टेबल भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन।
वन रक्षक, वनपाल के पदों में बम्पर भर्ती।
सब इन्स्पेक्टर के पदों में बम्पर भर्ती।
बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट CG Government Job , CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy ,All India Job , Jobs News 2021 नौकरी भर्ती की जानकारी अपलोड करते है कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहें।
नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन, विज्ञापन को अच्छे से पढ़े और उसमे दिए गए सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक अर्हता, आवेदक की आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आरक्षणवार पद विवरण, वेतनमान , आवेदन शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।
Sucurity Guard Regular Bharti Post - 241 , सिक्योरिटी गार्ड 241 पदों में भर्ती विवरण को विस्तार से नीचे देखें -
पद का नाम - सिक्योरिटी गार्ड
अनु. जाति- 32
अनु. जनजाति - 33
पिछड़ा वर्ग - 45
EWS - 18
सामान्य वर्ग - 113
कुलपद - 241
आवेदन शुल्क एवं शुल्क भुगतान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 50 रु.
पिछड़ा वर्ग - 50 रु.
अनु.जाति, जनजाति - 50 रु.
उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 01 जनवरी 2021 की स्थिति में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा छूट प्राप्त कर 45 वर्ष तक होने चाहिए। आयु के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें।
आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 22 जनवरी 2021 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12 फरवरी 2021 तक
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पश्चात् विभागीय वेबसाइट - https://www.rbi.org.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को सम्पूर्ण भत्तों सहित कुल 27678 रु. प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे विभागीय विज्ञापन पढ़ें।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें और अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन / विभागीय नोटिफिकेशन 👇-
0 Comments