छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ बम्पर भर्ती CGMFPFED Recruitment 2021

 नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर Chhattisgarh Rajy Laghu Vanopaj Sahkari Sangh Bharti 2021 


CGMFPFED Recruitment 2021 - योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी जो नौकरी की तलाश कर रहे हो उनके पास नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है।  क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ रायपुर द्वारा विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। यदि आप नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए सभी विवरण को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु अन्य विभागों के लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे पहले अवश्य देख लें - 

       वन विभाग में 10 वीं पास हेतु बम्पर भर्ती , देखें विवरण। 

       डाक विभाग में 10 वीं पास हेतु सरकारी नौकरी भर्ती। 

       ग्राम रोजगार सहायक के पदों में बम्पर भर्ती। 

       7298 पदों में आरक्षक भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए सरकारी , संविदा एवं प्राइवेट जॉब CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy 2021 , CG Government Job 2021 , CG Sanvida Bharti 2021 की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया उक्त वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहें। 

किसी भी वेकेंसी में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन से सभी जरुरी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान , आरक्षणवार पद विवरण, आयु सीमा एवं शुल्क भुगतान सहित सभी नियम शर्तों को अच्छे से पढ़े और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

 छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ बम्पर भर्ती CGMFPFED Recruitment 2021 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       इंटर्न संग्रहण 

       इंटर्न आयुर्वेद 

       इंटर्न प्रसंस्करण  

       डाटा एंट्री ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट 

       सीनियर एक्सक्यूटिव वित्त 

       सीनियर एक्सक्यूटिव संग्रहण 

       सीनियर एक्सक्यूटिव प्रसंस्करण 

       सीनियर एक्सक्यूटिव मार्केटिंग 

       सीनियर एक्सक्यूटिव तकनिकी 

       सीनियर एक्सक्यूटिव उद्यमिता विकास 

       मैनेजर शहद प्रसंस्करण केंद्र 

       जूनियर एक्सक्यूटिव प्रबंधन 

       जूनियर एक्सक्यूटिव मार्केटिंग 

       जूनियर एक्सक्यूटिव तकनिकी 

       कुलपद -  27 + 40 = 67 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

वेतनमान - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चयन पश्चात् प्रतिमाह पद अनुसार - 18420 रु. , 25780 रु. एवं 35750 रु. दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें। 

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 05 जनवरी 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 12 फरवरी 2021 तक। 

आवेदन ऐसे करें - आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप को भरकर सभी जानकारी को सही एवं त्रुटि रहित भरकर समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से अंतिम तिथि को समय 5 बजे तक पहुँचाना अनिवार्य है। स्वयं अथवा अन्य माध्यम से जमा किये गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। 

शुल्क भुगतान - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 350 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 250 रु.

       अनु. जाति - 200 रु.

       अनु. जनजाति - 200 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राप्ट के माध्यम से किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन पढ़ें। 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन नीचे देखें। 

नोट - आवेदक कृपया नीचे विभागीय विज्ञापन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 


विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को यहाँ देखें। 

विभाग  द्वारा जारी नोटिफिकेशन विस्तृत रूप से यहाँ देखें। 

एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments