कोलफील्ड 482 पदों में भर्ती अधिसूचना जारी Coalfield Recruitment 2021 Notification Post - 482

 10 वीं, 12 वीं पास हेतु निकली कोल फील्ड में 482 पदों की भर्ती Central Coalfield Bharti 2021 Notification 2021 

Coalfield Bharti 2021 Notification - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु कोलफील्ड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही सेन्ट्रल कोलफील्ड लिमिटेड ने 482 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। यदि आप कोलफील्ड में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें। नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभागों के भी वेकेंसी की जानकारी दी गई है।

10 वीं, 12 वीं पास हेतु अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती नीचे देखें - 

जिला न्यायलय चपरासी एवं स्वच्छता कर्मी के रेगुलर पदों में बम्पर भर्ती। 

पोस्ट ऑफिस भर्ती 3679 पदों में बम्पर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ वन विभाग रेगुलर भर्ती जल्द करें आवेदन। 

महिला एवं पुरुष सिपाही भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com पर प्रतिदिन नए - नए सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट CG Jobs , CG Latest Vacancy , CG Sarkaari Naukri Bharti , CG Government Job , Police Jobs ,Teachers Jobs ,Railway Jobs ,Army Jobs , All India Job की जानकारी अपलोड करते है कृपया हमारे वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें। 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले सभी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन में से सभी जरुरी अर्हताएं जैसे - शैक्षणिक अर्हतात, आयु सीमा, वेतनमान, आरक्षणवार पद विवरण, आवेदन प्रक्रिया,चयन प्रक्रिया, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

कोलफील्ड 482 पदों में भर्ती अधिसूचना जारी Coalfield Recruitment 2021 Notification Post - 482 विस्तार से विवरण यहाँ देखें - 

पद / रिक्ति/ विभाग विवरण - 

       वेल्डर 

       वायर मेन 

       सर्वेयर 

       पंप ऑपरेटर 

       मैकेनिक मोटर वाहन 

       एवं अन्य पद 

       कुलपद - 482 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 21 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 01 फरवरी 2021 से। 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 21 फरवरी 2021 तक। 

शैक्षणिक योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी नीचे नोटिफिकेशन में देखें। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदक विभागीय वेबसाइट - https://apprenticeshipindia.org/ पर जाकर निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा अन्य माध्यम  आवेदन मान्य नहीं होंगे। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

सेन्ट्रल कोल फील्ड भर्ती विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments