महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती , योग्यता 10 वीं पास Women Militry Police Indian Army Recruitment 2021

भारतीय सेना में महिला मिलिट्री / सैनिक पुलिस भर्ती , 10 वीं पास करें आवेदन  Women Militry Police Indian Army Recruitment 2021

Women Militry Police  Recruitment 2021- सेना में नौकरी करने के इच्छुक 10 वीं पास युवतियों के पास मिलिट्री पुलिस में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भारतीय सेना विभाग द्वारा 100 महिला मिलिट्री पुलिस  भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी महिला पुलिस के पदों में जाने इच्छुक है और 10 वीं पास है तो नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें उसके बाद अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय नोटिफिकेशन, विज्ञापन  - 

विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन ,नोटिफिकेशन Indian Army Women Militry Police Recruitment 2021 के अनुसार सेना ने महिली मिलिट्री पुलिस (जनरल ड्यूटी ) की 100 पदों पर वेकेंसी निकाली है। उक्त पदों में केवल पात्र महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। शैक्षणिक योग्यता  सभी नियम शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए सभी विवरण को ध्यान से पढ़ें। 

बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभाग के भी सरकारी नौकरी भर्ती वेकेंसी की जानकारी दी गई है। जिसमे आप योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। 

अन्य विभाग के लेटेस्ट वेकेंसी नीचे देखें - 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक 10000 पदों में बम्पर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , जिलावार विज्ञापन यहाँ देखें। 

पुलिस विभागमें नौकरी का सुनहरा अवसर , जल्द करें आवेदन। 

छत्तीसगढ़ वन विभाग 10 वीं पास हेतु वनरक्षक भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट वेकेंसी की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया हमारे वेबसाइट में नियमित विजिट कर Bank Jobs , Indian Army Recruitment , Railway Jobs, CG Gramin Bank Bharti , IBPS Bharti , CG Jobs , CG Government Jobs , CG Latest Vacancy , CGPSC Bharti , CG Vyapam Bharti, Teachers Jobs , Police Jobs , All India Jobs की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त  है। 

Women Militry Police Indian Army Recruitment 2021 / महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती विस्तृत विवरण नीचे देखें - 

     पद का नाम - महिला मिलिट्री पुलिस (जीडी )

     पद - 100 

शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं उत्तीर्ण की सर्टिफिकेट होने चाहिए। 

फिजिकल टेस्ट - उक्त पदों में चयनित हेतु निम्न फिजिकल टेस्ट पास करने होंगे - 

     1.6 किलोमीटर की दौड़ - 07 मिनट 30 सेकेण्ड में। 

     लांग जम्प - 10 फ़ीट 

     हाई जम्प - 3 फ़ीट 

     कद -152 सेमी।

     वजन - आयु और कद के अनुपात में। 

आवेदन तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि - 06 जून 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 20 जुलाई 2021 तक। 

आयु सीमा - महिला मिलिट्री पुलिस के पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष , जन्म तिथि 01 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 तक होने चाहिए। 

आवेदन ऐसे करें -आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

आधिकारिक वेबसाइटhttp://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx 

टीप - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को देखें। 

नोट - विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments