कलेक्टर ऑफिस में निकली ग्रामीण विकास, सहायक प्रोग्रामर एवं डाटा एंट्री आपरेटर सहित अन्य पदों में भर्ती CG Collector Office Recruitment 2021

छत्त्तीसगढ़ कलेक्टर कार्यालय भर्ती , डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रामीण विकास एवं सहायक प्रोग्रामर  पदों CG Collector Office  Bharti / CG Data Entry Oprator , Gramin Vikas , Sahayak Programmar Bharti 

CG Collector Office  Bharti 2021 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास कलेक्टर कार्यालय में सहायक प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रामीण विकास, उप अभियंता, सहायक अभियंता एवं विषय विशेषज्ञ कृषि उद्यानिकी के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कलेक्टर कार्यालय दंतेवाड़ा द्वारा उक्त पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। 

नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन  पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी कृपया इसे भी अवश्य देखें - 

     छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बम्पर भर्ती। 

     छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , जिलावार विज्ञापन यहाँ देखें। 

     पुलिस विभाग भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन। 

     छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती , रेगुलर नौकरी। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती वेकेंसी की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर CG Jobs , CG Sarkaari Naukri , CG Latest Vacancy , CG Police  Jobs , CGPSC Jobs, CG Vyapam Jobs , All India Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

CG Collector Office Recruitment 2021 / कलेक्टर कार्यालय भर्ती दंतेवाड़ा विस्तृत विवरण निस्तार से नीचे देखें -

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     सहायक प्रोग्रामर

     डाटा एंट्री ऑपरेटर

     ग्रामीण विकास

     उप अभियंता

     सहायक अभियंता 

     विषय विशेषज्ञ कृषि उद्यानिकी

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की प्राप्तता होगी। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान दिया जायेगा - 

     सहायक प्रोग्रामर - 18900 रु.

     डाटा एंट्री ऑपरेटर - 13776 रु.

     ग्रामीण विकास - 50 हजार से 100000 रु. तक 

     उप अभियंता - 50 हजार से 100000 रु. तक 

     सहायक अभियंता - 50 हजार से 100000 रु. तक 

     विषय विशेषज्ञ कृषि उद्यानिकी - 50 हजार से 100000 रु. तक 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जून 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 03 जुलाई 2021 तक। 

आवेदन भेजने का पता - कार्यालय परियोजना प्रशासक , एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना दंतेवाड़ा जिला दक्षिण बस्तर छत्तीसगढ़ पिन - 494449 

आवेदन ऐसे करें -
आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरे और सभी आवश्यक दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से दिए गए निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे अथवा स्वयं उपस्थित होकर भी आवेदन जमा कर सकते है।

आवेदन पत्र निर्धारित क्रम से संलग्न करें - 

1. आवेदन पत्र 

2. निवास प्रमाण पत्र 

3. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र 

4. जाति प्रमाण पत्र 

5. शैक्षणिक योग्यता 

6. अन्य प्रमाण पत्र 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments