परियोजना समन्वयक एवं लेखाधिकारी के पदों में रेगुलर भर्ती CG Latest Government Vacancy 2021

जिला खनिज संस्थान न्यास में निकली सहायक परियोजना समन्वयक एवं सहायक लेखाधिकारी के पदों में नियमित भर्ती CG Latest Government Vacancy 2021 

CG Latest Government Vacancy 2021 - जिला खनिज न्यास संस्थान बलौदाबाजार - भाटापारा के अंतर्गत सहायक परियोजना समन्वयक एवं सहायक लेखाधिकारी के पदों में भर्ती निकली है। उक्त पदों में जाने के इच्छुक एवं पात्र योग्यताधारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थी हेतु अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती , इसे भी पहले अवश्य देखें - 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , जिलावार विज्ञापन यहाँ देखें। 

स्टाफ नर्स के 267 पदों में नियमित भर्ती। 

10000 पदों में पुलिस विभाग भर्ती , देखें विज्ञापन। 

ग्रामीण डाक सेवक बम्पर भर्ती , देखें विज्ञापन। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइर cgnaukri.com के माध्यम से प्रति दिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर CG Latest Vacancy 2021, CG Sarkari Naukri , CG Government Job , Police Job , Teachers Jobs , CGPSC Bharti , CG Vyapam Bharti , All India Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

परियोजना समन्वयक एवं लेखाधिकारी के पदों में रेगुलर भर्ती DMFT Balaudabazar Recruitment 2021 भर्ती विवरण विस्तार से देखें - 

     पद का नाम - 

     सहायक परियोजना समन्वयक 

     सहायक लेखाधिकारी

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन मेट्रिक्स लेवल के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दी जाएगी - 

     सहायक परियोजना समन्वयक - 9300 + 34800 + 4300 वेतन मेट्रिक्स लेवल - 09 

     सहायक लेखाधिकारी -  9300 + 34800 + 4300 वेतन मेट्रिक्स लेवल - 09 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में अधिकतम 45 वर्ष तक होने चाहिए।  आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन तैयार कर आवश्यक सभी दस्तावेज को संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से दिए गए पते पर भेजना होगा। 

आवेदन भेजने का पता - जिला खनिज संस्थान न्यास , संयुक्त जिला कार्यालय प्रथम तल कक्षा क्रमांक 109 बलौदाबाजार जिला - बलौदाबाजार- भाटापारा छत्त्तीसगढ़। 

शैक्षणिक योग्यता - यह प्रतिनियुक्ति पद है , कृपया शैक्षणिक योग्यता की सटीक एवं अधिक जानकारी हेतु दिए गए विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 01 जून 2021 से। 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 25 जून 2021 तक। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments