जिला पंचायत सरगुजा, छत्तीसगढ़ में नौकरी 2019 Jila Panchayat Me Naukri

कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा, छत्तीसगढ़ में नौकरी 2019

Recruitment- Jila Panchayat Surguja Chhattisgarh 2019

जिला स्वच्छ भारत मिशन ,ग्रामीण अंतर्गत सहायक गतिविधियों के क्रियान्वयन , संचालन हेतु संविदा आधार पर खंड समन्वयक एवम संकुल समन्वयक के पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।उक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि तक पंजीकृत डाक से स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।


आवेदन करने की तिथि- 07/02/2019 को शाम 5 बजे तक समस्त कागजातों को निर्धारित प्रारूप में भरकर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट से भेज सकते है।

आवेदन का पता- कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा छत्तीसगढ़ ।

आरक्षणवार पद का विवरण-

1 पद का नाम - खंड समन्वयक
          कुल पद- 07
          ST- 04( एक पद महिला आरक्षित)
          OBC- 01
          GEN- 02

वेतनमान- 10000 रु. प्रति माह दिया जाएगा।

2 पद का नाम - संकुल समन्वयक
           कुल पद- 07
            ST- 04 (एक पद महिला आरक्षित)
            OBC- 01
            GEN- 02

वेतनमान- 8000 रु.  प्रति माह दिया जाएगा।

योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए ।

आयु- प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा नयूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

टीप- आवेदक आवेदन भेजने से पहले विभागीय नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन कर ले जिसमे आवेदन प्रारूप और सम्पूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।

चयन प्रक्रिया में मेरिट निर्धारण- उपरोक्त पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों का मेरिट निर्धारण निम्न परीक्षा में पाए गए अंको के प्रतिशत के आधार पर होगा।

         हाई स्कूल - 20 प्रतिशत
         हायर सेकंडरी- 20 प्रतिशत
         स्नातक- 30 प्रतिशत
         स्नातकोत्तर- 30 प्रतिशत

अनुभव के अंक- आवेदकों को अनुभव के आधार पर भिन्न भिन्न अंक दिया जाएगा जो अधिकतम 100 अंक का होगा ।

टीप-  शैक्षणिक अर्हता व अनुभव के 50 - 50  प्रतिशत अंक को लेकर मेरिट निर्धारण किया जाएगा।

नोट- रोजगार ,नौकरी की जानकारी हेतु    CG NAUKRI.COM  नियमित रूप से सर्च करें।

रोजगार/नौकरी के अवसर यहां भी जल्द करें आवेदन-

1. UPSC में नौकरी

2. आवास एवम पर्यावरण विभाग में नौकरी

3. छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग में नौकरी

4. सहायक प्राध्यापक की नौकरी

5.CG TET 2019 की जानकारी

6. नवोदय विद्यालय में नौकरी

7.पटवारी भर्ती/ नौकरी


Post a Comment

0 Comments