रेलवे मेडिकल स्टाफ के 1937 पदों के भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू 2019 RRB (Railway Bharti Board) Recruitment

RRB Recruitment  2019 रेलवे मेडिकल स्टाफ के 1937 पदों के भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू।

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ Railway Pairamedical Staff RRB Central Job Recruitment 2019 - भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ने विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे / उत्पादन इकाइयों में पैरामेडिकल स्टाफ के 1937 पदों के भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।  इस हेतु विभागीय विज्ञप्ति /नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। उक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।  पूर्ण जानकारी हेतु इस पोस्ट को अंत तक अध्ययन करें।



ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 04 /03 /2019  से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 02 /04 /219  रात्रि 11 :59 बजे तक।

 पद विवरण और वेतनमान विवरण देखें-



रेलवे भर्ती बोर्ड वार ,आरक्षणवार पदों की संख्या हेतु नोटिफिकेशन का अध्ययन करें जो निचे दिया गया है।

पैरामेडिकल हेतु योग्यता- सभी पदों हेतु भिन्न भिन्न योग्यता(12 वीं से स्नातकोत्तर तक ) निर्धारित किया गया है जिसकी जानकारी विस्तृत रूप से नोटिफिकेशन में दिया गया है।

आयु- 01 जुलाई 2019 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।  आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी ,दिब्यांग ,महिला ,भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार आयु में छूट की प्राप्तता होगी। पद अनुसार आयु की अधिकतम सीमा भिन्न भिन्न है।

आवेदन शुल्क- उपरोक्त पदों के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है।
                ऑनलाइन भुगतान=- नेट बैंकिंग,क्रेडिट ,डेबिट कार्ड से।
                ऑफलाइन - किसी भी SBI शाखा से चालान द्वारा।

टीप- आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पहले परीक्षा प्रणाली,सिलेबस ,सम्पूर्ण नियम शर्तों का अध्ययन कर ले उसके बाद ही आवेदन करें।  सम्पूर्ण अध्ययन हेतु नीचे दिया गया नोटिफिकेशन को खोलें।

विभागीय विज्ञप्ति /नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।

RRB  रेलवे भर्ती बोर्ड वार ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। 

नोट- लेटेस्ट नौकरी की जानकारी हेतु नियमित रूप से सर्च करें  CG NAUKRI.COM 

अन्य नौकरी रोजगार यहाँ भी जल्द करें आवेदन-

1. ग्रन्थ पाल एवं क्रीड़ा अधिकारी की नौकरी। 

2. 35277 पदों में रेलवे की नौकरी।

3.संघ  लोक सेवा आयोग  नौकरी।

4. संचनालय नगर तथा ग्राम निवेश में नौकरी।

5. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी।

6 CGPSC  जॉब।

7. सिविल जज की नौकरी। 

Post a Comment

0 Comments