भृत्य/चौकीदार, वाहन चालक एवं सहायक वर्ग 1 के पदों में भर्ती Indira Gandhi Agriculture University KVK Durg Recruruitment

 कृषि विज्ञान केंद्र दुर्ग भृत्य/चौकीदार, वाहन चालक एवं सहायक वर्ग 1 के पदों में भर्ती  Indira Gandhi Agriculture University KVK Durg Recruruitment 


IGAU / KVK Durg Bharti 2020 - 5 वीं , 8 वीं उत्तीर्ण एवं नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास इंदिरा गाँधी कृषि विज्ञान केंद्र दुर्ग में भृत्य/चौकीदार, वाहन चालक एवं सहायक वर्ग 1 के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी करने हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन एवं विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे देखें - 

विधान सभा सचिवालय भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन यहाँ। 

भिलाई स्टील प्लांट बम्पर भर्ती। 

वनरक्षक एवं वनपाल भर्ती , देखें विवरण। 

विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट  सरकारी , संविदा एवं प्राइवेट नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया आप लोग उक्त वेबसाइट पर नियमित विजिट करें और योग्यतानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले। 

नौकरी हेतु आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन से आवश्यक सभी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान , आयु सीमा , आवेदन शुल्क सहित सभी नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

IGAU / KVK Durg Bharti 2020 , कृषि विज्ञान केंद्र दुर्ग भृत्य/चौकीदार, वाहन चालक एवं सहायक वर्ग 1 के पदों में भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       भृत्य/चौकीदार

       वाहन चालक 

       सहायक वर्ग 1

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा - 

       भृत्य/चौकीदार - 11360 रु.

       वाहन चालक - 14200 रु.

       सहायक वर्ग 1 - 20900 रु. 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 05 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन सम्बंधित तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 10 दिसंबर 2020 से 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 05 जनवरी 2021 तक। 

आवेदन भेजने का पता - वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र पाहंदा , दुर्ग 490042 

आवेदन ऐसे करें - आवेदक दिए गए निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ सभी जरुरी दस्तावेज के स्वप्रमाणित कॉपी के साथ पंजीकृत डाक के माध्यम से पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करें। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। 

आवश्यक शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास पद अनुसार मान्यता प्राप्त संस्था से 5 वीं, 8 वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 300 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 300 रु.

       अनु. जाति एवं जनजाति - 200 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राप्ट के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। शुल्क भुगतान सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 

टीप - विभागीय विज्ञापन नीचे  डाउनलोड करें- 

विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन यहाँ देखें - 

टीप- उक्त भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय वेबसाइट - www.igau.edu.in पर नियमित विजिट कर जानकारी प्राप्त करते रहें। 

Post a Comment

0 Comments