विधान सभा 87 पदों में सीधी भर्ती Vidhansabha Recruitment 2020

 विधानसभा के अंतर्गत निकली अनेकों पदों की बम्पर भर्ती, बेरोजगार अभ्यर्थी तत्काल करें आवेदन UPVidhan Sabha  Bharti 2020 


Vidhan Sabha  Bharti 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास विधान सभा भर्ती के अंतर्गत, भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। विधानसभा द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन अनुसार संपादक, प्रतिवेदक, समीक्षा अधिकारी, अपर निजी सचिव, सहायक समीक्षा अधिकारी, व्यवस्थापक, शोध एवं सन्दर्भ सहायक, सुचिकार, सुरक्षा सहायक (पुरुष) एवं सुरक्षा सहायक (महिला) के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी हुआ है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

UP Vidhan Sabha भर्ती के अतिरिक्त अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे देखें - 

फारेस्ट गार्ड भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन। 

ग्रामीण डाक सेवक बम्पर भर्ती। 

भिलाई स्टील प्लांट बम्पर भर्ती। 

ग्राम रोजगार सहायक भर्ती। 

विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से सभी जरुरी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया , आरक्षणवार पद विवरण, वेतनमान , आवेदन शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवश्यक अर्हता रखने पर आवेदन करें। 

वर्तमान में बेरोजगारी की भारी समस्या है ऐसे में कुछ योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों को अनेको विभाग में चल रहे भर्ती प्रक्रिया की जानकारी नहीं हो पाता और वे नौकरी हेतु आवेदन करने से चूक जाते है। अतः ऐसे अभ्यर्थियों हेतु हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रति दिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट नौकरी भर्ती की जानकारी अपलोड करते है।  कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर लेटेस्ट अपडेट पा सकते है। 

UP Vidhansabha Bharti 2020 विस्तृत विवरण यहाँ देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

        संपादक

        प्रतिवेदक

        समीक्षा अधिकारी

       अपर निजी सचिव

        सहायक समीक्षा अधिकारी

        व्यवस्थापक

        शोध एवं सन्दर्भ सहायक

        सुचिकार

        सुरक्षा सहायक (पुरुष) 

        सुरक्षा सहायक (महिला)

        कुलपद - 87 

आवेदन तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 07 दिसंबर 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 07 जनवरी 2021 तक। 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य - 950 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 950 रु.

       अनु. जाति - 850 रु.

       अनु. जनजाति - 850 रु.

       निःशक्त - 50 रु. 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता। आवेदन शुल्क भुगतान सम्बंधित विस्तृत दिशा निर्देश नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

वेतनमान - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त पदों में चयन होने पर पद अनुसार 21700 रु. से 177500 रु. प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। 

शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु अलग - अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। कृपया नोटिफिकेशन देखें। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - uplegisassembly.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

टीप - अन्य सभी जानकारी हेतु कृपया विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को नीचे डाउनलोड करें। 

विधानसभा भर्ती विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments