साउथ वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2020 - 21 South Western Railway Recruitment Post - 1004

 दक्षिण पश्चिम रेलवे विभिन्न पदों में भर्ती , यहाँ देखें पद विवरण सहित सम्पूर्ण जानकारी South Western Railway Bharti 2020 


भारतीय रेलवे जॉब / Railway Jobs 2020 - 21 - रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अनेकों पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी एवं नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। यदि आप रेलवे विभाग के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से अवश्य पढ़ें। 

रेलवे विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे देखें - 

       वनरक्षक एवं वनपाल बम्पर भर्ती देखें विवरण। 

       विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी भर्ती विवरण देखें। 

       ग्रामीण डाक सेवक बम्पर भर्ती , देखें विवरण। 

       भिलाई स्टील प्लांट बम्पर भर्ती , देखें विवरण यहाँ। 

बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया अपने योग्यता अनुसार सरकारी, प्राइवेट एवं संविदा नौकरी की लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी हेतु कृपया हमारे रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com पर नियमित विजिट करते रहे। 

नौकरी हेतु आवेदन करने से पहले कृपया आवेदक जारी विज्ञापन से सभी जरुरी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

साउथ वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2020 - 21 South Western Railway Recruitment Post - 1004 विस्तृत विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न ट्रेड में होगी भर्ती - 

       फीटर 

       वेल्डर 

       मेक्निस्ट 

       टर्नर 

       इलेक्ट्रिशियन 

       कारपेंटर 

       पेंटर 

       कुलपद - 1004 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

ऑनलाइन आवेदन करने सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 10 दिसंबर 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 09 जनवरी 2021 तक। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 09 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी।

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रु. ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा।  आवेदन शुल्क भुगतान विवरण को और अच्छे से विभागीय विज्ञापन में देखें। 

शैक्षणिक योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं की परीक्षा अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होने आवश्यक होगी। साथ की सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण हो। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट पर निर्धारित तिथि से जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विभागीय वेबसाइट - https://jobs.rrchubli.in/ActApprentice2020-21/

नोट - आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

           विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments