शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का अवसर , प्रदेश के कई जिलों में अतिथि शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी CG Guest Teacher Bharti , Recruitment 2021
बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में शिक्षा विभाग भर्ती के अतिरिक्त अन्य विभागों के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी भी दिया गया है। 10 वीं, 12 वीं पास हेतु कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरी पहले नीचे अवश्य देखें -
छत्तीसगढ़ वन विभाग में रेगुलर सरकारी नौकरी भर्ती।
सुरक्षा बल के पदों में रेगुलर भर्ती , देखें विज्ञापन यहाँ।
महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी के 7298 पदों में कांस्टेबल भर्ती।
वन रक्षक एवं वनपाल के पदों में बम्पर भर्ती।
किसी भी पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से सभी जरुरी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आरक्षणवार पद विवरण, वेतनमान, आयु सीमा एवं शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करना चाहिए।
CG Guest Teacher Recruitment 2021 / छत्त्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अतिथि शिक्षक भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें -
निम्न पदों में होगी भर्ती -
सहायक शिक्षक
शिक्षक
प्रधान पाठक
सहायक ग्रेड
व्याख्याता
प्रयोग शाला सहायक
एवं अन्य पद
आरक्षणवार पद विवरण सम्बंधित जिले के विभागीय नोटिफिकेशन में नीचे अवश्य देखें।
निर्धारित वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पदअनुसार निम्नानुसार वेतनमान दिया जायेगा -
सहायक शिक्षक - 25300 रु.
शिक्षक - 35400 रु.
प्रधान पाठक - 38100 रु.
सहायक ग्रेड - 25300 रु.
व्याख्याता - 38100 रु.
प्रयोग शाला सहायक - 25300 रु.
आवेदन ऐसे करें - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन प्रारूप में सही - सही आवेदन भरकर सभी जरुरी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट दिए गए पते पर करें।
आवेदकों की आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए। सभी जिलों में आवेदकों की आयु सीमा अलग - अलग निर्धारित है कृपया सम्बंधित जिले के विभागीय विज्ञापन को पढ़ें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि - उक्त पदों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी है। सभी जिलों में अलग - ;अलग तिथि निर्धारित है कृपया नोटिफिकेशन देखें।
शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं, स्नातक, बीएड, डीएड , टेट आदि की अर्हता होने चाहिए। पद अनुसार शैक्षणिक अर्हता की विस्तृत जानकारी नीचे विज्ञापन में देखें।
नोट - कृपया अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे विभागीय विज्ञापन को देखें।
अतिथि शिक्षक भर्ती कोरिया भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
अतिथि शिक्षक भर्ती बालोद भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
0 Comments