छ.ग. क्लर्क एवं वाहन चालाक के पदों में भर्ती IGAU , Krishi Vigyan Kendra Bharti 2021

 इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय सहायक वर्ग 1 एवं 2 तथा वाहन चालाक के पदों में भर्ती Indira Gandhi Agriculture University Recruitment 2021 


IGAU , Clerk Avm Driwer Bharti 2021 - नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं, 12 वीं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सहायक वर्ग 1 एवं 2 ( क्लर्क) तथा ड्राइवर के पद में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप कृषि विज्ञापन केंद्र भाटापारा के अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं, 12 वीं पास अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभागों के सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी भी दिया गया है। जिसमे आप अपने योग्यता अनुसार आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते है। 

अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरियां - 

10 वीं पास हेतु वन विभाग में बम्पर सरकारी नौकरी भर्ती। 

ग्रामीण डाक सेवक GDS भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

महिला एवं पुरुष कांस्टेबल के पदों में बम्पर वेकेंसी जारी। 

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं एएनएम भर्ती 12 वीं पास करें आवेदन। 

नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से सभी जरुरी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आयु सीमा, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता रखने पर ही आवेदन करें। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट CG Jobs , CG Latest Vacancy 2021, CG Sarkari Naukri , All India jobs की जानकारी अपलोड करते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित कर लेटेस्ट अपडेट पाते रहें। 

IGAU , Krishi Vigyan Kendra Bharti 2021 / इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय , कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा जिला बलौदाबाजार भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - 

       सहायक वर्ग 1 

       सहायक वर्ग 2 

       वाहन चालाक 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा - 

       सहायक वर्ग 1 - 20900 रु. 

       सहायक वर्ग 2 - 18420 रु.

       वाहन चालाक - 14200 रु.

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 05 फरवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन शुल्क भुगतान विवरण - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 300 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 300 रु.

      अनु. जाति, जनजाति - 200 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राप्ट के माध्यम से किया जायेगा। डिमांड ड्राप्ट - वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा के नाम से बनवाये। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन पढ़ें। 

आवेदन सम्बंधित तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 जनवरी 2021 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 05 फरवरी 2021 

आवेदन ऐसे करें- आवेदकों को निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरना होगा। और सभी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

आवेदन भेजने के पता -  वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा 493118 

शैक्षणिक योग्यता - कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण एवं स्नातक उत्तीर्ण हो। शैक्षणिक अर्हता की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को विस्तार से पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें। 

क्लर्क एवं वाहन चालाक भर्ती , विभागीय विज्ञापन ,नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments