छ. ग. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं एएनएम के पदों में निकली बम्पर वेकेंसी CG CMHO MPW And ANM Recruitment 2021

 12 वीं पास हेतु स्वास्थ्य विभाग में निकली बम्पर वेकेंसी , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं एएनएम के पदों में जल्द करे आवेदन  CG CMHO MPW And ANM Bharti , Recruitment 2021 


CG CMHO MPW And ANM Recruitment 2021 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी एवं 12 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं एएनएम के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप 12 वीं उत्तीर्ण है और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने बाद अवश्य आवेदन करें। 

10 वीं पास हेतु अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती नीचे देखें - 

वन विभाग सरकारी नौकरी 10 वीं पास करें आवेदन। 

डाक विभाग सरकारी नौकरी 10 वीं पास करें आवेदन। 

महिला एवं पुरुष कांस्टेबल बम्पर भर्ती। 

ग्राम रोजगार सहायक बम्पर भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और सभी जरुरी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आरक्षणवार पद विवरण, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी , संविदा एवं प्राइवेट जॉब CGJobs , CG Health Department Jobs , CG Latest Vacancy 2021 , CG Sarkari Naukri 2021 की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया हमारे वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहें , और भर्ती प्रक्रिया की लेटेस्ट अपडेट पाते रहें। 

CG CMHO MPW And ANM Recruitment 2021 / छत्तीसगढ़ रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती विभागीय विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - 

        ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक MPW

        एएनएम ANM 

        कुलपद - 67 

आवेदक की निर्धारित आयु सीमा - स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष तक होनी चाहिए। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार प्रतिमाह वेतनमान भुगतान किया जायेगा - 

       ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक MPW - 15000 रु.

       एएनएम ANM - 12000 रु. 

आवेदन की तिथि - 

       डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 जनवरी 2021 से 

       डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 03 फरवरी 2021 तक। 

आवेदन भेजने का पता - कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिंदल रोड भगवानपुर रायगढ़ छत्तीसगढ़। 

आवेदन ऐसे करें - आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप में  सही - सही जानकारी भरकर सभी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से दिए गए पते पर अंतिम तिथि तक अवश्य भेजें। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 300 रु.

       पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी  - 200 रु.

       अनु. जाति एवं जनजाति - 100 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राप्ट के माध्यम से किया जायेगा। डिमांड ड्राप्ट - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायगढ़ के नाम से बनवाना होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें। 

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे विभागीय विज्ञापन पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments